Chennai T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैदान पर चेपॉक भी कहा जाता है। यहां भारत ने रोमांचक मैच में मेहमान टीम को 2 विकेट से हराकर श्रृंखला में 2 – 0 की बढ़त बना ली है। मगर इसी बीच इंग्लैंड का एक बल्लेबाज क्रिकेट जगत में महज एक मजाक बनाकर रह गया है। इस बल्लेबाज ने कोलकाता में आउट होने के बाद बहाना बनाया था, लेकिन यह चेन्नई (Chennai T20) में काम नहीं आया।
इंलिश बल्लेबाज का बना मजाक
शनिवार को चेन्नई में खेले गए श्रृंखला के दूसरे मैच में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज 17 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें लगातार दूसरे मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड कर अपना शिकार बनाया। ब्रूक के आउट होते ही वे पूरे क्रिकेट जगत में मजाक बनाकर रह गए। दरअसल, उन्होंने कोलकाता में आउट होने के बाद कहा था कि वे स्मोग के कारण गेंद को नहीं पढ़ पाए, लेकिन चेन्नई (Chennai T20) में साफ़ मौसम होने के बावजूद उन्होंने पुरानी गलती दोहराई और अपना विकेट गँवा बैठे।
कोलकाता में बनाया था बहाना
हैरी ब्रूक को कोलकाता टी20 में वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया था। मैच खत्म होने के बाद ब्रूक ने कहा कि विसिबिल्टी कम होने के कारण वे गेंद को पढ़ नहीं पाए। मगर चेन्नई (Chennai T20) में एकदम साफ़ मौसम होने के बावजूद वे एक बार फिर वरुण के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, आकाश चोपड़ा और तमाम क्रिकेट फैंस ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज का जमकर मजाक उड़ाया।
ऐसा रहा मैच का हाल
आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच को भारत ने तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 165/9 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 4 गेंद शेष रहते ही 166/8 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के होठों पर पिटबुल ने काटा, आनन-फानन में हुई सर्जरी, चेहरे पर आए 120 टांके