Even After Returning To Team India After Years, This Player May Retire After The England Series
Even after returning to Team India after years, this player may retire after the England series

Team India : टीम इंडिया (Team India) में कई बार ऐसा देखा गया है जब किसी खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर वापसी तो की, लेकिन उम्र और टीम की बदलती प्राथमिकताओं के कारण उसे लंबे समय तक मौका नहीं मिल सका। अब एक अनुभवी बल्लेबाज के साथ कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है, जिसने हाल ही में सालों बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है, लेकिन अब उनके संन्यास की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल

Team India

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 8 साल बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे करुण नायर (Karun Nair) हैं।  2024-25 सीजन में नायर ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 863 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे।

करुण नायर ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम विदर्भ को चैंपियन बनाया, इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ 8 पारियों में पांच शतक के साथ 779 रन बनाकर सभी को चौंका दिया, जिससे टीम इंडिया (Team India) में उनकी वापसी के दरवाजे खुल गए।

यह भी पढ़ें-‘हम अपनी योजनाओ पर…’ सीजन की सबसे बड़ी हार झेलने के बाद ठनका अजिंक्य रहाणे का माथा एक- एक कर गिनाई टीम की गलतियाँ

आठ साल बाद Team India में वापसी

इतने दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें लगभग आठ साल बाद राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। याद दिला दें कि 2017 में उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था, जबकि उससे कुछ समय पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाकर इतिहास रचा था।

उम्र और टीम की सोच बना रही रुकावट

अब नायर 33 साल के हो चुके हैं और टीम मैनेजमेंट भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा चेहरों को ज्यादा मौके दे रही है। यही कारण है कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद वह अपने करियर को विराम देने का फैसला ले सकते हैं।

करुण नायर की क्रिकेट यात्रा उन तमाम खिलाड़ियों के लिए मिसाल है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में हार नहीं मानी। घरेलू स्तर पर खुद को बार-बार साबित करके उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की, लेकिन उम्र और टीम की रणनीति ने उनके लिए दरवाजे पूरी तरह नहीं खोले।

अगर इंग्लैंड सीरीज के बाद वह संन्यास लेते हैं, तो यह उनके करियर का एक शांत और सम्मानजनक अंत होगा। घरेलू क्रिकेट में वर्षों की मेहनत और वापसी के जज़्बे के बाद यह फैसला भारतीय क्रिकेट को एक सधी हुई विदाई जैसा लगेगा।

यह भी पढ़ें-इतने दिनों घर से निकलना होगा मुश्किल, आंधी-तूफान के साथ बारिश का होगा कहर