Abhishek Sharma: भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs ZIM) सीरीज रही है। पहले मैच में जहां युवा टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। हालांकि युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के शतकीय पारी के बाद बावजूद उन्हें तीसरे मैच की प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है।
Abhishek Sharma टीम इंडिया से हो सकते हैं बाहर
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती हैं। दरअसल, यशस्वी जायसवाल को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया था। लेकिन किसी वजह से वह वेस्टइंडीज से जिम्बाब्वे के लिए उड़ान नहीं भर पाए। खबरों की माने तो अब यशस्वी जायसवाल की वजह से अभिषेक शर्मा का प्लेइंग XI से पत्ता कटना तय हैं।
Abhishek Sharma ने खेली शतकीय पारी
आईपीएल 2024 में अपने बल्ले का दमखम दिखाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन पहले ही मैच में वह अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहे। हालांकि उन्होंने दूसरे मैच मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपनी पूरी जान झोक दी। अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली। उनकी तूफानी बल्लेबाजी को देखकर बड़े-बड़े दिग्गज भी खुद को तारीफ नहीं करने से रोक पाए।
यशस्वी जायसवाल करेंगे अभिषेक शर्मा को रिप्लेस
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड का हिस्सा होने के बावजूद यशस्वी जायसवाल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने सिर्फ बेंच ही गर्म की। लेकिन इसके तुंरत बाद ही उन्होंने जिम्बाब्बे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला। लेकिन यहां भी उनका दुर्भाग्य ने साथ नहीं छोड़ा और वह दो मैच नहीं खेल पाए। हालांकि अब यशस्वी जायसवाल श्रृंखला के तीसरे मैच में खेल सकते हैं और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम से बाहर बैठना पड़ा सकता है। क्योंकि श्रतुराज गायकवाड़ टीम से बाहर हो सकते हैं ऐसे में कप्तान शुभमन गिल टीम में बैंलेस बनाने के लिए बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों को प्लेइंग XI में शामिल कर सकते हैं।