Dhanashree Verma: टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। गुरुवार को दोनों का ऑफिशियली तौर पर तलाक हो गया। बॉम्बे हाईकोटर्ट ने जो फैसला सुनाया है उसके अनुसार चहल को एलिमनी के तौर पर धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये देनें होंगे।
इस बीच धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपना नया म्यूजिक वीडियो जारी किया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे बाहर से खुशहाल दिख रही शादी बेवफाई और बुरे बर्ताव से भरी हुई है। इस गाने पर अब नेटिजन्स रिएक्ट कर रहे हैं।
चहल ने Dhanashree Verma पर कसा तंज

हाल ही में युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपनी टी-शर्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुरुवार को जब वो तलाक की सुनवाई के लिए बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट पहुंचे तो उनकी टी-शर्ट पर एक मैसेज लिखा था। चहल की टी-शर्ट पर लिखा था – ‘Be Your Own Sugar Daddy’ यानी अपने लिए खुद ही आर्थिक सहारा बनें, किसी दूसरे पर निर्भर न रहें।
सोशल मीडिया पर फैंस इसे धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पर तंज के तौर पर देख रहे हैं। इस बीच धनश्री वर्मा ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। फेमस डांसर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनका नया सॉन्ग रिलीज हो चुका है।
चहल से तलाक के बाद Dhanashree Verma का न्यू सॉन्ग रिलीज
View this post on Instagram
बता दें कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) टी-सीरीज के साथ वीडियो एल्बम बना रही हैं, जिसका पहला गाना गुरुवार को रिलीज हुआ है। दिलचस्प बात ये है कि इस गाने के बोल बेहद दर्दनाक है और आज ही दोनों का तलाक भी हुआ है। गाने को देखकर लग रहा है कि डांसर अपने अंदर छिपे दर्द को गाने के जरिए बयां कर रही हैं।
धनश्री वर्मा और एक्टर इश्वाक सिंह का नया गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने के बोल हैं – और क्या देखूं मैं, अब कुछ तो बाकी नहीं, गैरों के बिस्तर पे अपनों का सोना देखा, देखा जी देखा मैंने दिल का रोना देखा।
फैंस ने दिया Dhanashree Verma का साथ
View this post on Instagram
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इस गाने के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिस पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर लोग युजवेंद्र चहल को सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा, चलो स्ट्रॉन्ग वुमेन! कम से कम 5 करोड़ तो ले लिया। एक अन्य ने लिखा, 4 करोड़ बैठे बैठे कमाने की निन्जा टेक्नीक कोई इनसे सीखे।
वाह अच्छा बिजनेस खोल लिया। बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी। कोरोना काल के समय दोनों की लवस्टोरी स्टार्ट हुई थी। दोनों 2022 से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं और दोनों के बीच दरार की खबरें सामने आईं। आखिरकार अब दोनों का तलाक हो गया।
ये भी पढ़ें: कॉफी से जले आदमी ने रेस्टोरेंट पर ठोका मुकदमा, कोर्ट ने दिलवाया 435 करोड़ का हर्जाना