Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) अब अपने अंतिम चरण में है। लगभग हर मुकाबला टीमों के लिए करो या मरो का साबित हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए भी इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। उन्होंने अपने शुरूआती 8 में केवल 1 मैच जीता था, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मगर इसके बाद आरसीबी ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने पिछले 5 मैचों में बैक टू बैक 5 जीत दर्ज की है। हालांकि, इसके बावजूद भी बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान नहीं है। आइये आपको प्लेऑफ का पूरा समीकरण समझाते हैं।
अंकतालिका में 5वें पायदान पर है Royal Challengers Bengaluru
आईपीएल 2024 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खाते में 12 अंक हैं और वे इस समय पांचवें पायदान पर है। उन्होंने इस सीजन खेले 13 में से कुल 6 मैच जीते हैं और उनका नेट रन रेट +0.387 है। अब आरसीबी का लीग स्टेज का आखिरी मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। बेंगलुरु को इस मुकाबले में सिर्फ जीत हासिल नहीं करनी है, बल्कि उनके सामने कुछ शर्तें भी रहेंगी।
विराट कोहली की टीम को रन रेट के मामले में आगे निकलता है, तो उन्हें इस मैच में चेन्नई को 18 रन से हराना होगा या 18.1 ओवर में टारगेट चेज करना होगा।
यह भी पढ़ें : बैन होने पर ऋषभ पंत का BCCI पर फूटा गुस्सा, जमकर सुनाई खरी खोटी, हार के बाद अक्षर ने खुलासा कर मचाई सनसनी
LSG की हार भी जरुरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को शर्तों के साथ हराना भी पर्याप्त नहीं होगा। क्योंकि, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास भी अंक तालिका में 12 – 12 अंक हैं। दिल्ली के पास एक मैच शेष है और उनका रन रेट भी काफी ज्यादा नकारात्मक है। ऐसे में उनकी जीत से आरसीबी को फर्क नहीं पड़ेगा। मगर लखनऊ के अभी 2 मैच शेष हैं। ऐसे में अगर वे शेष दोनों मुकाबले जीत लेते हैं, तो उनके खाते में 16 अंक हो जाएंगे। यही वजह है कि बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ की हार जरुरी है।
यह भी पढ़ें : RCB vs DC: दिल्ली को धूल चटाकर बेंगलुरु ने जीता लगातार पांचवां मुकाबला, पहले रजत पाटीदार फिर यश दयाल ने मचाया धमाल