Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है,रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगतार 6 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर पर नंबर एक पर कब्जा जमाया हुआ है। 6 जीत के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालफाइ माना जा रहा है,हालांकि अभी भारतीय टीम को आईसीसी की ओर से से सेमीफाइनल के लिए क्वालफाइ घोषित नहीं किया गया है। 6 मैच जीतने के बाद अभी भी टीम इंडिया सेमीफाइनल के रेस से कैसे बाहर हो सकती है? यह समीकरण हम आपको आगे विस्तार से बताने वाले है।
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है Team India
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में शानदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया (Team India) लगातार 6 जीत के बाद भी सेमाइफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है। अगर टीम इंडिया अपने बचे हुए तीनों लीग मुकाबले जो श्रीलंका,दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड से बुरी तरह से हार जाती है,तो टीम इंडिया पर सेमाइफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा सकता है।
अंक तालिका के अंतिम 6 टीमों में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम भारत का खेल बिगाड़ सकती है। यदि इनमे से कोई भी टीम अपने सभी मुकाबले जीत जाए और साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड अपने बचे हुए 3 मुकाबलों में से कम से कम 2 मुकाबले जीत जाए तो भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है।
टीम इंडिया की सेमीफाइनल जगह लगभग पक्की
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अभी आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है लेकिन भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। टीम इंडिया अगर अपने लीग स्टेज में से कोई एक मैच जीत जाती है तो बिना किसी अगर मगर के सेमाइफाइनल में डायरेक्ट क्वालफाइ कर जाएगी।
वहीं भारत के लिए खतरा बनी श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम में से एक टीम का भारत को पछाड़कर सेमीफाइनल में पँहुचने की उम्मीदें आज समाप्त हो जाएगी। क्योंकि आज दोनों देशों के बीच मैच खेला जा रहा है और एक इनमे से जीतने वाली टीम की आशाएं बनी रहेगी जबकि हारने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।