These 5 Indian Players Of Team India Are Rich By Family

Team India: आज बीसीसीआई (BCCI) दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है। एक समय था जब टीम इंडिया (Team India) 1983 विश्व कप खेलने गई थी, तब टीम मैनेजमेंट के पास इतने पैसे नहीं थे कि टीम को बिजनेस क्लास फ्लाइट में भेजा जा सके। लेकिन समय के साथ सब कुछ बदला. कपिल देव (Kapil Dev)  की कप्तानी में टीम ने पहली बार विश्व कप जीता और उसके बाद से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्टारडम, रुतबा और करोड़ों रुपए कमाने वाले क्रिकेटर अब जो जिंदगी जीते हैं वह किसी सपने से कम नहीं है।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे कई क्रिकेटर आए जिनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं थी और क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया। वहीं कुछ ऐसे भी क्रिकेटर आए जो खानदानी पैसे वाले थे. इन खिलाड़ियों ने हमेशा से अपनी जिंदगी शाही अंदाज में जिया और आज भी इन्होंने अपने शोहरत को बरकरार रखा है. आज हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेटरों की बात करेंगे जो खानदानी रईस थे. तो आइए जानते हैं इन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो पहले से ही खानदानी रईस थे.

1. सौरव गांगुली

Sourav-Ganguly

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. गांगुली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। गांगुली बंगाल के सबसे अमीर परिवारों में से एक से आते हैं। उन्होंने अपनी विरासत को अब तक संभालकर रखा है. गांगुली के पिता चंडीदास गांगुली प्रिंटिंग का काम करते थे और शहर के सबसे अमीर व्यापारियों में से एक थे। क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले गांगुली प्रिंस ऑफ कोलकाता एक राजकुमार की तरह जिंदगी जीते थे।
मौजूदा समय में गांगुली करीब 80 मिलियन डॉलर के मालिक हैं। आज भी उन्हें प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से जाना जाता है। उनके घर की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये बताई जाती है. उन्होंने साल 2008 में नॉर्थ हैरो, लंदन में एक घर भी खरीदा था। उनके पास कारों का एक बड़ा कलेक्शन भी है, जिसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कारें शामिल हैं।
गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि, टीम फाइनल नहीं जीत सकी। आज भी गांगुली को भारतीय क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है।

"