IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस वक्त भारतीय खिलाड़ियों का एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जो हर मैच में महफिल लूटने का काम कर रहे हैं, पर इस वक्त देखा जाए तो भारत के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनकी परफॉर्मेंस मिली जुली रही है और उन्होंने इस सीजन कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं किया है.
इसके बावजूद भी टीम इंडिया में इनकी पोजीशन को कोई खतरा नहीं है क्योंकि गौतम गंभीर हर हाल में इन्हें मौका देते नजर आएंगे.
IPL: विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक अहम खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली इस सीजन 7 मैचो में 62 की औसत से 249 रन बनाने में सफल हुए हैं, जिसमें उन्होंने तीन फिफ्टी लगाई है, लेकिन पिछले कुछ मैचो से विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसके बावजूद भी यह माना जा रहा है कि भले कोहली आईपीएल में चले या ना चले, किसी भी हाल में उन्हें टीम इंडिया से बाहर नहीं रखा जाएगा क्योंकि वह भारत के एक अहम खिलाड़ी है.
रविंद्र जडेजा
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग जो इस वक्त काफी संघर्ष करती नजर आ रही है, इसका सबसे बड़ा कारण टीम के फ्लॉप खिलाड़ी है. रविंद्र जडेजा जिनकी भूमिका मिडिल ऑर्डर में काफी ज्यादा अहम होती है वह ना ही तो गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी में कमाल दिखा पा रहे हैं.
जडेजा ने अभी तक इस सीजन 8 मैचो में केवल 145 रन बनाने का काम किया है और 5 विकेट चटकाए हैं. इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी गौतम गंभीर कभी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से ड्राप करने की कोशिश नहीं करेंगे.
शुभमन गिल
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल ने इस सीजन अभी तक आठ मैच खेलते हुए 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं. यह खिलाड़ी जिस तरह से आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं, वह चमक उनमें नजर नहीं आ रही है. इसके बावजूद भी उनकी पोजीशन को लेकर कोई खतरा नहीं है क्योंकि आने वाले समय में उन्हें टीम इंडिया में कई मौके मिलते नजर आएंगे.
केएल राहुल
लखनऊ सुपरजाइंट्स को छोड़कर इस सीजन केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं, जो कई दफा अपनी धीमी पारी के कारण ट्रोल भी होते रहते हैं. इसके बावजूद भी उन्हें हमेशा टीम में मौके मिलते रहते हैं. इस सीजन (IPL) दिल्ली कैपिटल्स के लिए 6 पारी में उन्होंने 266 रन बनाने का काम किया है जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं.
रोहित शर्मा
आईपीएल (IPL) में अपनी टीम मुंबई को पांच बार खिताब जीत चुके रोहित शर्मा इस सीजन बेहद ही खराब प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं. अभी तक इस सीजन रोहित शर्मा 0,8,13, 17, 18, 26 और 76 रनों की पारी खेल चुके हैं. यह 76 रन की पारी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेली.
रोहित के खराब प्रदर्शन का असर उनकी टीम पर साफ पड़ता नजर आ रहा है जो अब प्लेऑफ से काफी दूर हो चुकी है. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा के टीम इंडिया में खेलने पर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा.