Shahid Afridi

भारत-पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनाव का माहौल है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बिगड़े बोल बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में इस वक्त कई सेलिब्रिटी और क्रिकेटर भारतीय सेना का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर रहे हैं लेकिन इसी बीच शाहिद अफरीदी ने अब अपने बयान से खुद की ही मुसीबत बढ़ा ली है.  उन्होंने जो बयान दिया है वह काफी ज्यादा चर्चे में है और इसे सुनकर हर भारतीय का खून खौल जाएगा, क्योंकि अब अफरीदी ने भारतीय सेना पर भी बड़ा तंज कसा है.

Shahid Afridi का यह बयान खौला देगा हर भारतीय का खून

Shahid Afridi

हाल ही में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बयान में यह कहा कि एक देश कायरता पूर्ण तरीके से अपने पड़ोसी देश पर आक्रामकता दिखा रहा है. यहां उन्होंने नाम भले ही ना लिया हो लेकिन वह साफ तौर पर यहां भारत की बात कर रहे हैं और उन्होंने भारतीय सेना तो कायर कहा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, उसमें शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के घर पर पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा है, जिस बीच वह अपने घर की छत पर टहलते नजर आए. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘मेरी उम्मीद, मेरा विश्वास, मेरी वीरता, मेरी ताकत और मेरा भविष्य’. आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि सामने से हो रहे नियम विरुद्ध हमलों का पाकिस्तान की सेना ने सटीक रूप से जवाब दिया है। हालांकि, इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अफरीदी को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.

भारतीय सेना पर लगाए बेबुनियादी आरोप

Shahid Afridi

आपको बता दे कि भारतीय सेना पर बेबुनियादी आरोप लगाते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने यह कहा है कि भारतीय सेना ने कायरता पूर्ण तरीके से पाकिस्तान पर हमला किया है, जबकि सच्चाई क्या है यह पूरे विश्व को पता है. इस वक्त पाकिस्तान में बैठा खिलाड़ी या हर दूसरा व्यक्ति केवल अपने बयानों से अपनी मुसीबत बढ़ा रहा है.

आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को लेकर पाकिस्तान की कई जानी-मानी हस्तियों का सोशल मीडिया अकाउंट भारत सरकार ने ब्लॉक कर दिया था, जिसमें कई बड़े नाम शामिल है. वहीं भारत द्वारा रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किए गए हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को भी रोकना पड़ा.

Read also: India-Pak News: भारत-पाक बॉर्डर पर जोरदार गोलीबारी! हिमाचल का वीर जवान शहीद, CM सुखविंदर सिंह ने जताया गहरा दुख