आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है जहां यह टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए काफी करीब नज़र आ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है की टीम इस वक्त हर विभाग में बेहतरीन खेल दिखा रही है.
टीम में इस वक्त एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है, जिसे सभी ने तो लूजर समझा लेकिन यही खिलाड़ी अपनी टीम का सबसे बड़ा मैच विनर बनकर सामने आया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इस खिलाड़ी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है जिन्होंने इन्हें हल्के में लिया.
जिसे सबने समझा लूजर, वही RCB के लिए बना सुपरस्टार
हम यहां आरसीबी (RCB) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और रही तूफानी ऑल राउंडर खिलाड़ी टीम डेविड है. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने जो पारी खेली, उसे बिल्कुल भी भूल नहीं जा सकता जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से इस मैच में सबसे ज्यादा छक्का लगाने, सबसे ज्यादा चौका लगाने और सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने और सबसे ज्यादा फेंटेसी स्कोर का अवार्ड जीता है.
इस मैच में उन्होंने 26 गेंद में 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह खिलाड़ी आरसीबी के खेमे में इस कदर हलचल मचाएगा लेकिन इन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को मुंहतोड़ जवाब दिया.
हर मैच में कर रहा कमाल
पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली टीम डेविड को इस सीजन रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (RCB) ने मात्र 3 करोड रुपए में खरीदा जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड रुपए रखा था. इस खिलाड़ी ने इस सीजन आरसीबी के लिए कई मैच में एक फिनिशर के रूप में बेहतरीन भूमिका अदा की है. मुश्किल परिस्थिति में रहते हुए इस खिलाड़ी ने अपने फिनिशिंग अवतार को अपनाते हुए टीम को कई मैच में जीत दिलाई है.
आरसीबी (RCB) के लिए शानदार खेल दिखाने वाले टीम डेविड ने अभी तक आठ मैच की पांच पारियों में 195 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाने का काम किया है जहां इस खिलाड़ी को रिलीज करने का पछतावा अब मुंबई इंडियंस को साफ तौर पर हो रहा होगा.
आईपीएल में ऐसा रहा सफर
टीम डेविड ने अभी तक आईपीएल में 38 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 विकेट अपने नाम किए हैं. टीम डेविड ऑस्ट्रेलिया के एक जाने माने खिलाड़ी माने जाते हैं जिनके प्रदर्शन में यह साफ झलक रहा है कि वह अपनी टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी है. मुंबई इंडियंस के अलावा डेविड रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं.