रोहित-राहुल नहीं, इन 3 क्रिकेटर्स की पत्नियों की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हिरोइन्स भी हैं फेल

Team India : टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल अपने खेल के अतिरिक्त कभी-कभी अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा का विषय बनें रहते है। सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस उनके खूबसूरत पत्नियों की भी चर्चा की होती रहती है, अब टीम इंडिया (Team India) के अन्य 3 खिलाड़ियों को लेकर प्रशंसकों के बीच खूब बातचीत की जा रही है। आगे हम ऐसे 3 क्रिकेटर्स के वाइफ के बारें में बताने जा रहे है, फैंस जिनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेत्रियों से करते है।

1. संजना गणेशन

Team India'Player Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan
Sanjana Ganesan

टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी में संजना गणेशन (Sanajana Ganesan) की खूबसूरती की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है। संजना को लेकर यह कहा जाता है की यह खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती है। आपको जानकारी के लिए बता दें जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स एंकर हैं और अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास के लिए जानी जाती हैं। जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है।

यह भी पढ़ें : एशिया कप से पहले खेल जगत में पसरा मातम, मशहूर खिलाड़ी के पिता का अचानक हुआ निधन

2.देविशा शेट्टी

Devisha Shetty
Devisha Shetty

टी20ई फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) भी अपनी खूबसूरती और अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। अक्सर यह अपने पति सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट करने के लिए मैच देखने स्टेडियम जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की पत्नी एक डांस ट्रेनर है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो और रील शेयर करते रहते है, जिसे फैंस के बीच खूब पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़ें : कोच गंभीर को चुभते हैं ये 3 मैच विनर, फिर भी जिता सकते हैं एशिया कप 2025

3.मिताली पारुलकर

Mittali Parulkar
Mittali Parulkar

भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) की वाइफ मिताली पारुलकर (Mithali Parulkar) भी अपने स्टाइलिश अंदाज और खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। प्रशंसकों का यह कहना है की मिताली सुंदरता में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों को भी मात देती है। मिताली ने 2020 में ठाणे में अपना खुद का बेकरी स्टार्टअप ‘ऑल द जैज़ – लक्ज़री बेक्स’ (All The JAZZ – Luxury Bakes) शुरू किया। उनका यह व्यवसाय काफी सफल रहा है। फरवरी 2023 में शार्दूल ठाकुर और मिताली पारुलकर दोनों शादी के बंधन में बंधे ।

टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...