Faf Du Plessis Gave A Big Statement After Defeating Delhi Capitals
Faf du Plessis gave a big statement after defeating Delhi Capitals

Faf du Plessis: आईपीएल 2024 में रविवार को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया, जिसे बेंगलुरु ने 47 रन से अपने नाम किया। यह आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत है और अब वे प्लेऑफ में पहुंचने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) भी अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। मैच समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने प्लेयर्स की जमकर तारीफ की और बताया कि मुकाबले के दौरान उनकी क्या योजनाएं थी।

दिल्ली को हराने के बाद क्या बोले Faf du Plessis

Faf Du Plessis
Faf Du Plessis

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद कहा कि इस सीजन की शुरुआत में उनके गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे थे। मगर अब स्थिति बदल चुकी है और वे विपक्षियों को ऑल आउट कर रहे हैं। फाफ ने कहा,

“हमने आज शानदार प्रदर्शन किया। यह सिर्फ आत्मविश्वास है। सीज़न के पहले हिस्से में हम बस लड़ रहे थे। पहले पांच या छह मैचों में हम विकेट नहीं ले पा रहे थे, लेकिन अब तीन बार हमने विपक्षी टीम को ऑल आउट करके दिखाया है। कभी-कभी लोग मैच-अप के बारे में बात करते हैं लेकिन फिर आपके पास एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है जिसकी गेंद घूम रही है, तो आप उम्मीद करते हैं कि चीजें काम करेंगी। स्वप्निल ने अच्छा प्रदर्शन किया।”

यह भी पढ़ें : KKR ने प्लेऑफ़ में रखा कदम, साथ ही इन 3 टीमों का खेल किया खत्म, 60 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल

फाफ ने की मैनेजमेंट की तारीफ

Faf Du Plessis
Faf Du Plessis

फाफ डु प्लेसिस ने (Faf du Plessis) टीम मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि पर्दे के पीछे सभी योजनाएं सटीक बन रही हैं। उन्होंने कहा,

“पर्दे के पीछे बहुत सारा काम हुआ है। मुझे लगता है कि बंद दरवाजों के पीछे हम लोग सही योजना बना रहे हैं, हम अपनी प्रक्रिया के बारे में बात कर रहे हैं और हमें क्या हासिल करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में गेंदबाजी में हमारे पास गेंदबाजी के काफी ऑप्शन हैं। लगभग छह-सात विकल्प हैं। आप परिस्थितियों का आकलन करते हैं और देखते हैं कि आप क्या कर सकते हैं।”

खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए फाफ ने आगे कहा, “यश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। लॉकी शानदार रहे हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट अच्छा कर रहे हैं। हम साहसी बनना चाहते हैं। आज भी, हमने स्विंग और बाउंस होती गेंदों पर सामने से खेला। पावरप्ले में हमारे पास लगभग 60 रन थे, जो दर्शाता है कि खिलाड़ी जोर लगा रहे हैं।”

ऐसा रहा मैच का हाल

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

मेजबान आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 187/9 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रजत पाटीदार से सबसे अधिक 32 गेंदों पर 52 रन की विशाल पारी खेली। उनके अलावा विल जैक्स (41), कैमरून ग्रीन (32) और विराट कोहली (27) ने भी अच्छी पारी खेली।

इसके जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन बनाकर सिमट गई। टीम के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने 39 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत IPL 2024 से हुए बैन, डेविड वॉर्नर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी संभालेगा DC की कप्तानी, साजिश करने में है नंबर वन

"