Faf du Plessis: इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच अहम मुकाबला खेला गया, जिसे बेंगलुरु ने 60 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। यह आरसीबी की लगातार चौथी जीत है और इसके साथ ही उनकी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी जिन्दा हैं। बेंगलुरु ने इस सीजन अब तक खेले 12 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अपनी टीम का शानदार प्रदर्शन देख कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बड़ा बयान दिया।
मैच जीतने के बाद क्या बोले Faf du Plessis
पंजाब किंग्स के खिलाफ 60 रन से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
“काफी अच्छा मैच था। टॉस हारने के बाद हमें 240 (241) रन बनाए। हमारा तरीका और आक्रामकता देखने में अच्छी है। बार-बार वही गलतियाँ करने के बारे में हमारी कुछ अच्छी बातचीत हुई। हमारा तरीका और खेल को देखने का नजरिया बदल गया है। आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी भी इसी में से एक है।”
“गेंद के साथ हमने पावरप्ले में पर्याप्त विकेट नहीं ले रहे थे, इसलिए हमने इसके बारे में भी बात की। हमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों की तलाश थी, जो फॉर्म में हों। कुछ ऐसी खिलाड़ी थे, जो रन बनाने वाले विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे। आपको इसके लिए लड़ना होगा और खुद रास्ता खोजना होगा। अभी देखें तो कुछ लोग वास्तव में अच्छे फॉर्म में हैं। हम इसी शैली पर कायम रहना चाहते हैं, जो हम करना चाहते हैं, अगर हम ऐसा करते हैं तो हम साबित कर देंगे कि हम वास्तव में अच्छी टीम है।”
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! घटिया हरकत बनी वजह, जानकर आप भी करेंगे अफसोस
ऐसा रहा मैच का हाल
धमर्शाला में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जो उनकी बड़ी भूल साबित हुए। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 241/7 रन टांग दिए। विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रन बनाए। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रन और कैमरून ग्रीन ने 27 गेंदों पर 46 रन की तूफानी इनिंग खेली।
वहीं, पंजाब किंग्स ने इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी की, लेकिन उनका मिडिल ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त हो गया। इसके चलते पूरी टीम महज 17 ओवर में 181 रन बनाकर ढेर हो गई। रिले रोसौ ने 27 गेंदों पर 61 रन, शशांक सिंह ने 19 गेंदों पर 37 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए। गौरतलब है कि पंजाब के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।