&Quot;उन दोनों की वजह से ही..&Quot; आखिरी गेंद पर मिली हार पर बौखलाए फाफ डु प्लेसिस, इन दोनों खिलाड़ियों को ठहराया बड़ी हार का जिम्मेदार 

Faf Du Plessis: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 15वें मैच में रोमांच का गजब नजारा देखने को मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेले गए इस मैच में एलएसजी ने अंतिम ओवर में रौंगटे खड़े कर देने वाली जीत हासिल कर ली। एलएसजी के एक समय 5 विकेट मात्र 105 रन पर गिर गए थे। लेकिन कहते हैं ना हिम्मत है मर्दा, तो मदद ए खुदा। टीम के लिए निकोलस पूरन तारणहार बनकर आए और 213 रनों के लक्ष्य को भी छोटा कर दिखाया। बचा खुचा काम रवि बिश्नोई ने लास्ट ओवर में कर दिया। हार के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने ये वजह सबको बताई।

हार के बाद प्लेसिस

&Quot;उन दोनों की वजह से ही..&Quot; आखिरी गेंद पर मिली हार पर बौखलाए फाफ डु प्लेसिस, इन दोनों खिलाड़ियों को ठहराया बड़ी हार का जिम्मेदार 

आपको बताते चलें कि इस रोमांचक मैच में हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने कहा कि,

ये हार एकदम निराशाजनक है। वे (LSG के बल्लेबाज) मध्यक्रम में अच्छा खेले, लेकिन मुझे यह लगता है कि हमने बेहतर वापसी की। एक बॉल पर एक रन की जरूरत थी। हम सबने रन आउट करने के साथ मैच जीतने की उम्मीद की थी।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने आगे कहा कि,

मुझे यह भी लगता है कि उस पिच को देखते हुए 7 से 14 ओवर तक बल्लेबाजी बहुत ही धीमी थी, मगर उसके बाद अंतिम पांच ओवरों में बॉल अच्छी तरह से आती रही थी और यह दूसरी पारी में भी जारी रही। मैंने अपने सभी शस्त्र उन पर दाग दिए थे। दुर्भाग्य से वे आगे बढ़ गए और जीते भी।

पूरण और स्टोइनिस की करी चर्चा

&Quot;उन दोनों की वजह से ही..&Quot; आखिरी गेंद पर मिली हार पर बौखलाए फाफ डु प्लेसिस, इन दोनों खिलाड़ियों को ठहराया बड़ी हार का जिम्मेदार 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने इस रोमांचक हार पर अपने बयान में पूरण और स्टोइनिस का भी जिक्र किया। डु प्लेसिस ने कहा कि,

“स्टोइनिस और पूरन ने बीच में से सब कुछ बदल कर रख दिया। उन्होंने हमारे मुख्य बॉलर हर्षल पटेल को उसके पहले दो ओवरों में शानदार तरीके से खेला। जिसके बाद ने प्लेसिस ने हर्षल का बचाव कर कहा कि डेथ ओवर बॉलिंग करने के लिए यह एक कठिन स्थान है। आपको अपने गेम में शीर्ष पर रहना होगा। मैं अपनी पारी के अधिकतर हिस्से में संघर्ष कर रहा था। विराट कोहली को स्ट्राइक बैक देकर बहुत खुश था।”

 

इसे भी पढ़ें:- “ये मेरी बेटी के लिए हैं”, 15 गेंदों में फिफ्टी जड़कर मैन ऑफ द मैच बने निकोलस पूरन, मुकाबले के बाद इस बयान से जीते करोड़ों दिल

VIDEO: “ये तो अपने लिए खेलता हैं” विराट कोहली ने 50 बनाने के ली ज्यादा गेंदें तो साइमन डाउल भड़के कमेंट्री में सुनाया