इंग्लैंड के Saqib Mahmood बने जिहादी, तो ट्वीटर पर मचा हंगामा, भड़के फैंस ने टीम के खिलाफ उठाई आवाज़∼
Saqib Mahmood: इंग्लैंड की टीम 1 मार्च से बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज खेलने जा रही। इस सीरीज में इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की लगभग 1 साल बाद टीम में अपनी वापसी करने जा रहे हैं। इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच उन्होंने 2022 के मार्च के महीने में खेला था। जिसके बाद उन्हें पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था। हम बात कर रहें हैं साकिब महमूद की जिनको लेकर एक विवाद खड़ा हुआ है।
महमूद ने साझा किया था एक वीडियो क्लिप
Over 9 months out the game with back injury it feels so good to be named in an England squad again. I’ve missed it 🏏 pic.twitter.com/eXdBfkf0ys
— Saqib Mahmood (@SaqMahmood25) February 2, 2023
टीम में एक साल बाद वापसी करने के इस मौके पर साकिब महमूद (Saqib Mahmood) ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनके करियर के विशेष पल दिखलाए गए थे। वीडियो साझा करते हुए महमूद ने लिखा कि
“चोटिल होने की वजह से 9 महीने खेल से मुझे दूर रहना पड़ा। अब इंग्लैंड की टीम में फिर से वापसी करना बेहद अच्छा लग रहा, मैंने इसे मिस किया”।
यूजर्स ने कहा एक और जिहादी टीम में हुआ शामिल
महमूद के इस पोस्ट पर कई फैंस ने सकारात्मक कमेंट्स किए और उन्हें इस आगामी सीरीज के लिए शुभकामनाएं दीं। जबकि कुछ फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने इस पोस्ट पर निगेटिव और नफरत फैलाने वाले कमेंट्स किए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “एक और जिहादी”।
जिसे देखने के बाद महमूद ने उस फैन को जवाब देते हुए लिखा “इडियट”। आपको बता दें कि इस तरह के नफरत भरे कमेंट्स खिलाड़ियों के पोस्ट पर अक्सर की जाती रही है। लेकिन महमूद ने जिस तरह से इस ट्रॉलर को जवाब दिया उसकी फैंस तारीफ कर रहे।
बांग्लादेश के विरुद्ध उनके प्रदर्शन पर होगी नजर
गौरतलब है कि साल 2019 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले साकिब महमूद अब तक 2 टेस्ट, 7 एकदिवसीय एवं 12 टी20 मैच इंग्लैंड की टीम के लिए खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके 6, वनडे में 14 और टी20 में 7 विकेट हैं। अब देखना होगा कि वापसी करते हुए बांग्लादेश के विरुद्ध उनका कैसा प्रदर्शन रहता है।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों