Shadab Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान का यह दौरा उम्मीद मुताबिक सफल नहीं रहा है। 3 में से 2 मैच बारिश में धुल चुके हैं, जबकि एक में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला फैन सरेआम पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) का मजाक उड़ाती हुई नजर आ रही हैं।
Shadab Khan का सरेआम बना मजाक
दरअसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच मंगलवार को कार्डिफ में खेला जाना था। मगर यह मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी बीच कुछ फैंस को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात करने का भी मौका मिल गया और उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। हालांकि, इस दौरान एक महिला प्रशंसक ने पाकिस्तान के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) की सरेआम बेज्जती कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
महिला फैंस ने उड़ाया Shadab Khan का मजाक
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला फैंस शादाब खान (Shadab Khan) के साथ तस्वीर खिंचवा रही है। तभी वो शादाब से पूछती हैं कि वो इतने छक्के क्यों खाते हैं? फैंस ने कहा, “आप छक्के क्यों खा रहे हैं? फॉर्म में वापस आए हैं, तो विकेट लें।”
गौरतलब है कि शादाब खान इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड दौरे पर भी शादाब ने जमकर लुटाए थे और कोई विकेट नहीं लिया। ऐसे में अब फैंस उनके प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं।
“ap chakay kyun kha rahe hain form mein wapis ayein wicktein leni hain ap ne” so real https://t.co/YxGCAoc6O7 pic.twitter.com/5DmS5kfXx3
— noor (@pctobssessed) May 28, 2024
भारत से होना है सामना
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप्स में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप A में है। चिर प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जबकि 12 जून को भारत का सामना यूएएस और 15 जून को कनाडा से होगा।
यह भी पढ़ें : तलाक की खबरों के बीच सीक्रेट वेकेशन पर गए हार्दिक पांड्या, टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी बरकरार है संशय