Hardik Pandya : मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी ने आईपीएल 2024 के नीलामी के ठीक पहले टीम को 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को हटाकर गुजरात टाइटन्स की टीम से ट्रेड होकर टीम में शामिल होने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी थी। जिसके बाद से फैंस टीम प्रबंधन और हार्दिक से नाराज है,इस दौरान कुछ एक्सपर्ट का यह मानना है की केवल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह मुंबई की कप्तानी लेने की वजह से ही नहीं बल्कि कुछ गलतियों के करन भी हार्दिक पांड्या से फैंस नाराज है। ऐसी ही 5 गलतियों के बारें मैं हम आपको बताने वाले है।
1. मैदान पर साथी खिलाड़ियों से गाली-गलौच
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कई बार टीम के खिलाड़ियों को मैच के दौरान गाली-गलौच करते हुए देखा गया है। जिसके बाद फैंस ने उन्हे खूब ट्रोल किया था। कुछ फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट का यह कहना है की हार्दिक के इस व्यवहार ने भी बहुत फैंस को नाराज किया था।
2.तिलक वर्मा को फिफ्टी से रोकना
पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली गई टी20 शृंखला के दौरान जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) शृंखला खेल रही थी। उस दौरान टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) 49 रनों पर खेल रहे थे और मैच जीतने के लिए बहुत गेंदे बची थी लेकिन इन्होंने छक्का लगाकर मैच फिनिश कर दिया। जिसके बाद इन्हे फैंस ने खूब ट्रोल किया था।
3.केएल राहुल को शतक से रोकना
तिलक वर्मा की ही तरह विश्व कप 2023 के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले मैच में शतक के बेहद नजदीक थे और इस मुकाबले में बहुत गेंदे बची थी और बेहद कम रन बनाने थे। इस दौरान भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर केएल राहुल का शतक पूरा होने से रोक दिया था। जिसके बाद फैंस ने उनकी खूब आलोचना किया था और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग हुई थी।
4.लसिथ मलिंगा को धक्का मारना
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैच समाप्त होने के बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ में शामिल खिलाड़ी लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को धक्का दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके कारण भी फैंस हार्दिक से बेहद नाराज हुए।
5.रोहित को बाउंड्री पर दौड़ाना
आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध खेले गए पहले मैच में टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फील्डिंग के लिए बॉउन्ड्री पर भेजा था। इसके करन फैंस हार्दिक से बहुत खफा हुए थे और उनके प्रति फैंस की नाराजगी और बढ़ गई। आईपीएल में खेले गए मुंबई इंडियंस के पहले तीनों मुकाबलों के दौरान फैंस हार्दिक पांड्या को खूब ट्रोल कर रहे है और उन्हे चिढ़ाते हुए नजर आ रहे है।