Fans-Criticized-Rohit-Sharma-For-Flopping-In-Ind-Vs-Nz-1St-Test-Match

Rohit Sharma : इस समय भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेली जा रही है, ऐसे में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम कीवी गेंदबाजों के सामने सस्ते में निपट गई। इस दौरान टीम के अन्य बल्लेबाजों के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी प्रशंसकों के निशाने पर है, उनके खराब प्रदर्शन को लेकर भी फैंस के बीच खूब आलोचना की जा रही है।

फिर से फ्लॉप हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली इनिंग में टीम इंडिया की पूरी की पूरी टीम मात्र 46 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।

फैंस पूरी टीम की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना कर रहे है, साथ ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस समय ट्रोल किए जा रहे है। दरअसल रोहित शर्मा बांग्लादेश सीरीज के दोनों मुकाबलों की 4 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। वहीं इस मैच की पहली पारी में भी सिर्फ 2 रन के स्कोर पर आउट होकर चलते बने।

रोहित शर्मा लेंगे संन्यास?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के न्यूज़ीलैंड सीरीज के पहले मैच में भी फ्लॉप होने के बाद से फैंस उनकी आलोचना कर रहे है। इस दौरान कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की भारतीय कप्तान को टी20 फॉर्मेट की ही तरह टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की ऐश्वर्या राय के आगे भूल जाएंगे भारत की विश्व सुंदरी, देखकर अभिषेक बच्चन का भी चकरा जाएगा माथा 

टेस्ट में भी आंकड़े रहे है शानदार

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट फॉर्मेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी के आंकड़े बहुत शानदार रहे है। इन्होंने 61 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए 105 पारियों में 43.98 की औसत से 4179 रन बनाएं है, इस दौरान इनके बल्ले से इस प्रारूप में कुल 12 शतक और 15 अर्धशतक निकले है। 212 रनों की पारी इनकी इस प्रारूप की सबसे बड़ी पारी रही है।

यह भी पढ़ें: एक दिन के अंदर फकीर से अमीर बना टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, रातों-रात लगी लॉरी, धन-दौलत और रूतबे में Virat Kohli को भी छोड़ा पीछे

"