IND vs NZ : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 22 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) का महामुकाबला खेला जाना है। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है,क्योंकि पिछली बार न्यूज़ीलैंड की टीम ने ही भारतीय टीम के विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ा था,फैंस यह देखने को बेहद उत्सुक है की रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्श करेगी? इसी बीच इस मैच को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है,मैच से पहले 2 बड़े खिलाड़ी मैच से बाहर हो चुके है,अब यह दोनों खिलाड़ी मुकाबला खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
IND vs NZ मैच से पहले यह 2 खिलाड़ी हुए बाहर
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 22 अक्टूबर रविवार को भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) खेले जाने वाले मुकाबले से पहले दोनों ही टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है,एक तरफ जहां न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पहले से ही न्यूज़ीलैंड की टीम से बाहर चल रहे है,वहीं भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पैर में भी बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोट लग गई है। वह भी धर्मशाला में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में यह दोनों ही टीमों के लिए बहुत बड़ा झटका है।
Hardik Pandya पर बीसीसीआई ने जारी किया अपडेट
भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोट को लेकर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक अपडेट में बताया है,की हार्दिक पंड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में होने वाले भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबले के लिए धर्मशाला रवाना नहीं हुए है। उन्हे बीसीसीआई के मदिकाल टीम द्वारा आराम करने की सलाह दी गई है,इसी कारण वह इस मुकाबलें में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
वह अब सीधे टीम के साथ लखनऊ में जुड़ेंगे,जहां भारतीय टीम को 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की चोट ने भारतीय टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी है। अब देखना यह बेहद दिलचस्प होगा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल करते है।