Champions Trophy: क्रिकेट के मैदान पर अपनी दमदार बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब एक नई भूमिका में नजर आएंगे! चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में धवन को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं।
उनके साथ ही इस लिस्ट में पाकिस्तान के सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का धमाल
![फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, अचानक शिखर धवन की हुई चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री 2 Champions Trophy 2025](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design_20250213_114449_0000.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष 8 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। वहीं, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज “गब्बर” को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए प्रतियोगिता दूत नियुक्त किया गया है।
बतौर प्रतियोगिता दूत, धवन और अन्य पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान कॉलम लिखेंगे और कई मैचों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
शिखर धवन हुए खुश
![फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, अचानक शिखर धवन की हुई चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री 3 Champions Trophy 2025](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design_20250213_114203_0000.png)
आईसीसी द्वारा जारी बयान में शिखर धवन ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का हिस्सा बनना हमेशा खास रहा है और इस बार दूत के रूप में इसका लुत्फ उठाना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस टूर्नामेंट से मेरी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हैं।”
चैंपियंस ट्रॉफी के बादशाह शिखर धवन
![फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, अचानक शिखर धवन की हुई चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री 4 Champions Trophy 2025](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design_20250213_113640_0000.png)
शिखर धवन और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का रिश्ता किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उन्होंने 2013 और 2017 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और दोनों बार गोल्डन बैट (टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाने वाला पुरस्कार) पर कब्जा जमाया। दिलचस्प बात यह है कि वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं!
धवन का चैंपियंस ट्रॉफी प्रदर्शन
2013 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में धवन का बल्ला कहर बरपा रहा था। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। धवन के अलावा, सरफराज अहमद (जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर), और टिम साउदी (न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज) भी इस टूर्नामेंट के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाएंगे।
धवन एक बार फिर क्रिकेट के सबसे बड़े मंचों में से एक पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार हैं।
✅ 2013: 363 रन (टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)
✅ 2017: 338 रन
✅ कुल: 701 रन (भारत के लिए सर्वाधिक)
ऋषभ पंत या केएल राहुल? कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर, गंभीर ने किया ऐलान!