Fans Supported Pakistan In The Match Against Sri Lanka In World Cup 2023 Video Goes Viral

World Cup 2023: मंगलवार को पकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच नंबर 8 खेला गया, जिसे पाकिस्तानी टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 50 ओवरों में 344-9 का स्कोर कड़ा किया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें मैच गंवाना पड़ा।

पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इसी मुकाबले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे देख कर किसी भी हिंदुस्तानी को गुस्सा आ सकता है।

पाकिस्तान के सपोर्ट में लगे नारे

Sri Lankan Fans In Hyderabad, Pakistan Vs Sri Lanka, World Cup, Hyderabad, October 10, 2023

पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का यह मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच के दौरान स्टेडियम में ऐसे नारे लगे, जिन्हे देख कर किसी भी भारतवासी का खून खौल सकता है। सोशल मीडिया पर इसी वाकिए का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेडियम में मौजूद लोग पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगा रहे हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले डीजे कहता है “जीतेगा भई जीतेगा” इसके बाद स्टैंड्स में बैठे लोग उसके पीछे पीछे कहते हैं “पाकिस्तान जीतेगा”। ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता है। पाकिस्तानी फैंस को भारत में मैच देखने के लिए वीजा नहीं दिया गया है, इसलिए हैरानगी की बात है कि भारत में पाकिस्तान के लिए इतनी गर्मजोशी ने नारे कौन लगा रहा है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में खाता खोला, कमजोर टीम के खिलाफ धावा बोला, बांग्लादेश को 137 रनों से बुरी तरह रौंदा

पाकिस्तान टीम का स्वागत भी हुआ था जोरदार

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के पहले दो मुकाबले और उससे पहले वार्म अप मैच भी हैदराबाद में खेलने थे। ऐसे में वे पाकिस्तान ने सीधे हैदराबाद में उतरे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक फैंस बड़ी संख्या में पड़ोसी देश के खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेक़रार खड़े दिखाई दिए।

पाकिस्तानी खिलाड़ी और आवाम भारत में मिले इस स्वागत से काफी खुश नजर आए, लेकिन इस दौरान भी कुछ वीडियो सामने आई थी, जिनपर काफी विवाद हुआ था। दरअसल, एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी टीम का स्वागत करते हुए कुछ फैंस ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, जिस पर काफी बवाल हुआ था।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश