KL Rahul: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही लम्बी टेस्ट सीरीज से पहले केएल को ब्रेक दिया है।
इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ फैंस उनके पैर छूने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं, जिसपर खिलाड़ी ने हैरान करने वाली प्रतिक्रिया दी। आइये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।
फैंस ने छुए KL Rahul के पैर!
सोशल मीडिया पर केएल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल एक रेस्तरां से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। तभी कुछ फैंस वहां पहुंच जाते है और उन्हें घेर लेते हैं। इतना ही नहीं दो फैंस उनके पैर छूने की कोशिश करते हैं, लेकिन राहुल ने उन्हें रोक दिया और उनसे हाथ मिलाया और उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराईं।
इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। उन्होंने वाइट टीशर्ट और लाइट ब्लू जीन्स पहनी हुई है। साथ ही उन्होंने वाइट स्नीकर्स और एक एनॉलॉग वाच कैरी की हुई है। एक आप इस पूरे वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं KL Rahul
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने सेंचुरियन में मुश्किल हालात में शतक जमाया था। इससे पहले वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज को गुरुवार से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया। उनके स्थान पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर टीम में मौका दिया गया है।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। दोनों की लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है।