Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई को 20 ओवरों में केवल 125 रनों पर रोक दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें इस मैच के आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इतना ही नहीं इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम के पोस्टर और होर्डिंग्स मैदान के अंदर ले जाने से रोका जा रहा है।
Rohit Sharma के खिलाफ रची गई साजिश!
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस ने पिछले दो मुकाबलों में हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया है। ऐसे में आज वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को हिटमैन के पोस्टर ले जाने से रोक दिया गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि रोहित के नाम के पोस्टर्स एंट्री गेट के पास फेंके हुए हैं।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो इसी मुकाबले का है, क्योंकि मैच के दौरान स्टैंड्स में फैंस के हाथों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। बहरहाल आप इंटरनेट पर वायरल वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Mumbai Indians are Not Allowing Rohit Sharma's Favour Poster in Wankhede Stadium .
What's a Bad Behaviour of MCA #RohitSharma #Chapri #HardikPandya #MIvsRR pic.twitter.com/9qnSGo0VfF
— Diksha 45×18 (@DikshaIPL) April 1, 2024
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का अपमान करने वालों पर बरसे संजय मांजरेकर, मैच शुरु होने से पहले पूरे स्टेडियम को दे डाली नसीहत
फैंस के निशाने पर हैं हार्दिक पांड्या
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की अगुवाई सौंपी, जिससे पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया। हालांकि, रोहित शर्मा ने अभी तक मुंबई में कप्तानी में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन आईपीएल 2024 में वे शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। हिटमैन ने रोहित ने गुजरात के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में 43 और हैदराबाद के खिलाफ 26 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, मुंबई के पूर्व कप्तान को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
यह भी पढ़ें : KKR में शामिल होने के लिए गौतम गंभीर से वसूली खिलाड़ियों से भी अधिक फीस, रकम जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश