Bhuvneshwar Kumar : टीम इंडिया तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक साल से भी अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। नवंबर 2022 के बाद से उन्होंने भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। फैंस के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है की भारतीय टीम (Team India) के मुख्य चयनकर्ता भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करा सकते है। भारतीय टीम 25 जनवरी 2024 से 11 मार्च 2024 के बीच 5 टेस्ट मैचों की बड़ी घरेलू सीरीज खेलेगी।
इंग्लैंड सीरीज में भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते है,यदि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सत्र में अपनी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते है तो फिर उन्हे भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
भुवनेश्वर कुमार ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उनकी वापसी की चर्चाएं शुरू हो गई थी। फैंस का मनन है की अगर भुवनेश्वर कुमार रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
Bhuvneshwar Kumar का टेस्ट में प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लगभग 6 सालों से भारतीय टीम के टेस्ट दल से दूर है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच जनवरी 2018 में खेला था,उसके बाद से वह केवल वनडे और टी20 में ही खेलते हुए दिखाई दिए थे। अब 6 साल के लंबे अंतराल के बाद साल 2024 में भुवनेश्वर कुमार की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। अगर हम टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर बात करें तो उन्होंने 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 63 विकेट हासिल किए है। इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट लिए है,वहीं 82 रन देकर 6 विकेट हासिल करना उनका एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़े,,फैंस के लिए बुरी खबर, सेंचुरियन टेस्ट के बाद टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान पूरी सीरीज से हुआ बाहर