Fast Bowler Mayank Yadav Got Injured In Ipl 2024, Had To Leave The Field In The Middle Of The Match.

Mayank Yadav : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ने गुजरात को 33 रनों से हराकर इस सीजन की तीसरी लगातार जीत हासिल किया है। इस बीच लखनऊ की टीम का अंकतालिका में भी एक स्थान का फायदा हुआ लेकिन कुछ ही मुकाबलों में सनसनी मचा देने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

IPL 2024 Mayank Yadav हुए चोटिल

Mayank Yadav
Mayank Yadav

लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स (LSG vs GT) के बीच खेले गए मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने एक और मुकाबले में शानदार काम करते हुए जीत हासिल कर लिया,हालांकि पिछले दो मैचों में टीम को जीत दिलाने में विशेष योगदान देने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की इस मैच में कोई भूमिका नहीं रही। उन्होंने मैच के दौरान केवल एक ओवर में गेंदबाजी किया और फिर चोट के चलते मैदान के बाहर चले गए। जिसके बाद से यह चर्चा तेजी से होने लगी है की क्या तेज गेंदबाज चोट के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो सकते है?

IPL 2024 से बाहर हो सकते है मयंक यादव

Mayank Yadav
Mayank Yadav

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूद संस्करण में लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी तेज गेंदबाजी से खूब सनसनी मचाई। अपने पहले दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे लेकिन गुजरात के विरुद्ध गेंदबाजी के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा।

उसके बाद से मयंक के टूर्नामेंट से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन मैच समाप्त होने के बाद टीम के ऑलराउंडर कृणाल पांड्या ने बताया की चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही है। हालांकि अभी उनके चोट को लेकर लखनऊ की टीम ने कोई ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें ; ऋषभ पंत के लिए धूप में 46 किलोमीटर नंगे पांव चलीं उर्वशी रौतेला, IPL 2024 के लिए मांगी थी ये खास मन्नत

गेंदबाजी से किया सबको प्रभावित

Mayank Yadav
Mayank Yadav

लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के विरुद्ध अपना आईपीएल में डेब्यू किया और पहले मैच में ही 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किया और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जबकि दूसरे मैच में भी आरसीबी के विरुद्ध उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इन दोनों मुकाबलों में उन्होंने 150 किलोमीटर की अधिक की रफ्तार से बेहतरीन लाइन एवं लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें ; “शुरु में ही तय था कि…”, 160 से ज्यादा रन कैसे बचा लेती है लखनऊ, केएल राहुल ने गुजरात से जीतकर खोला राज

"