Fawad Alam Will Leave Pakistan Cricket Team And Will Be Seen Playing In Minor T20 Cricket League

Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम से राहें जुड़ा कर ली है। पाकिस्तान कक्रिकेट बोर्ड द्वारा लगातार नजरंदाज किए जाने के कारण प्लेयर ने फैसला लिया है की वह अब पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नही खेलेगा। अब यह प्लेयर अपने देश के विरुद्ध जाकर अमेरिका(यूएसए) के लिए क्रिकेट खेलता हुआ दिखाई देगा। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने सन्यास की घोषणा कर अपने रास्ते को पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड से हमेशा के लिए अलग कर लिया है। आइए जानते है आखिरकार कौन है वह प्लेयर जिसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(Pakistan Cricket Board) से अपना नाट अब पूरी तरह से तोड़ लिया है।

फवाद आलम ने की संन्यास की घोषणा

Fawad Alam
Fawad Alam

पाकिस्तान के बाएं के बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) अब पाकिस्तान की टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नही देंगे। फवाद आलम ने यह फैसला लंबे व्यक्त से टीम की सिलेक्शन कमेटी द्वारा नजरंदाज किए जाने के कारण लिया है। फवाद आलम (Fawad Alam) अब अमेरिका (यूएसए)की माइनर टी20 क्रिकेट लीग (Minor T20 Cricket League) का हिस्सा होंगे। इस लीग मे फवाद आलम शिकागो किंग्समेन टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। फवाद आलम ऐसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर नही है,जिन्होंने ऐसा फैसला किया है। इससे पहले सहम्माद आजम और मोहम्मद मोहसिन,समी असलम, सैफ बदर जैसे कई खिलाड़ी कर चुके है। फवाद आलम भी अब इन्ही क्रिकेटरों के लिस्ट मे शामिल है।

यह भी पढ़े. .एशिया कप 2023 से कटेगा रोहित-विराट का पत्ता, हार्दिक होंगे कप्तान, इन 2 युवा खिलाड़ियों को अचानक मिलेगी एंट्री

फवाद आलम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Fawad Alam
Fawad Alam

फवाद आलम (Fawad Alam) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए तीनों ही फॉर्मैट मे मुकाबले खेले है। फवाद आलम ने मई 2007 मे अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे पदार्पण किया था। यह मुकाबला एकदिवसीय प्रारूप का एक मैच था। इसके बाद फवाद ने इसी साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय मे भी अपना पहला मुकाबला खेला था। वहीं 2009 मे फवाद ने टेस्ट क्रिकेट मे भी पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर लिया।

फवाद आलम ने अपने टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले ही मुकाबले मे शतक लगाया था। इसके बाद फवाद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लगभग 11 सालों के बाद फवाद आलम को पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम मे वापस बुलाया गया। जिसके बाद फवाद जुलाई 2022 तक पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। फवाद आलम ने अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 2015 मे खेला ,जबकि अपना अंतिम टी20 मुकाबला 2007 मे खेला था।

फवाद आलम ने कुल 24 टी 20,38 वनडे औ 19 टेस्ट मुकाबले खेले। जिसमे उन्होंने 24 टी 20 इंटेरनेशनल मुकाबलों की 17 पारियों में 194 रन बनाए। जबकि 38 वनडे मैचों की 36 पारियों मे उन्होंने 40.25 की औसत से 966 रन बनाए। इसके अतिरिक्त फवाद आलम ने टेस्ट क्रिकेट की 19 मैचों की 30 पारियों मे 38.88 की औसत से 1011 रन बनाए है। पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम ने लंबे समय में खेले गए, अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर मे 6 शतक भी ठोकें है।  अब यह बल्लेबाज पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलता हुआ दिखाई नही देगा।

यह भी पढ़े. .दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से रोहित-कोहली-हार्दिक समेत जडेजा की छुट्टी, केएल राहुल बने कप्तान, इन 10 खिलाड़ियों को मौका