Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब महज चंद घंटे शेष हैं। टीम इंडिया भी इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंच चुकी है, जहां वे अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारतीय खिलाड़ी कोशिश करेंगे कि वे इस टूर्नामेंट को जीतकर फैंस का आईसीसी ख़िताब जीतने का एक दशक पुराना सपना पूरा करें। मगर वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा संभव नजर नहीं आ रहा है। टीम इंडिया (Team India) का मैनेजमेंट और खिलाड़ी अमेरिका में उपलब्ध कराई गई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है।
खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा
भारतीय खेमा न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी विलेज में ठहरी हुई है, जबकि उन्हें कैंटिएग पार्क में प्रैक्टिस के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मगर टीम इंडिया (Team India) इन अस्थायी सुविधाओं से खुश नहीं है। इसके चलते खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उचित अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।
इतना ही नहीं मैदान पर पिच की खराब स्थिति से खिलाड़ियों पर चोटिल होने का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया ने इस पूरे मामले की शिकायत आईसीसी से की है।
यह भी पढ़ें : संजू सैमसन या ऋषभ पंत कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग XI में शामिल? जानकर आप को लगेगा बड़ा झटका
औसत दर्जे की मिल रही हैं सुविधाएं
गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय खेमा अभ्यास के लिए उपलब्ध कराई औसत दर्जे की व्यवस्थाओं से खुश नहीं है।
आपको बता दें कि भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के पहले 3 मुकाबला न्यूयॉर्क में खेलेगा, जबकि आखिरी मैच उन्हें फ्लोरिडा में खेलना है।
T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा है भारत का कार्यक्रम
टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप A में है, जिसमें उनके अलावा आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और सह-मेजबान यूएसए भी है। भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उनका सामना 9 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। वहीं, 12 जून को नीली जर्सी वाली टीम यूएसए के खिलाफ, जबकि 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें : ‘लोगों को जानने की….’ विराट कोहली के साथ खराब रिश्तों पर पूछे गए सवाल पर तिलमिलाए गौतम गंभीर, कह डाली बड़ी बात