Fed Up With Bcci Rules, These 2 Indian Players Decided To Retire
BCCI

BCCI: भारतीय टीम का प्रदर्शन हाल के समय में काफी निराशाजनक रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर व्हाइटवाश के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी। इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों के सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन नहीं किये जाने पर कड़ा एक्शन लेने की भी चेतावनी दी है। इस पाबंदियों से तंग आकर दो भारतीय खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास

Team India
Team India

बीसीसीआई के नए नियमों के तहत परिवार के सदस्यों को खिलाड़ियों के साथ अधिक समय तक रहने नहीं दिया जाएगा। साथ ही पर्सनल मैनेजर और कुक को भी खिलाड़ी अलग से नहीं ले जा सकते। इन कड़े नियमों से विराट कोहली और रोहित शर्मा को काफी परेशानियां हो सकती है एवं वे जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट लेने की योजना बना रहे थे। अब बीसीसीआई (BCCI) की पाबंदियों के बाद उनका फैसला लगभग पक्का हो गया होगा।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : हर्षित को डेब्यू, शमी को मिली एंट्री, 3 स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए तय हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI

BCCI ने बनाए सख्त नियम

Bcci
Bcci

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ़ कर दिया है कि सभी सीनियर खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा, जिससे जूनियर खिलाड़ियों के साथ उनकी बॉन्डिंग मजबूत हो सके। इसके अलावा किसी इंटरनेशनल सीरीज के बीच खिलाड़ियों को एड शूट या कोई पर्सनल फोटोशूट की इजाजत नहीं होगी। वहीं, प्लेयर्स के लिए अपने साथ केरी किये जाने वाले सामान में भी कटौती की गई है। तय मानकों से अधिक सामान ले जाने के खिलाड़ियों को खुद ही भुगतान करना होगा।

रोहित – विराट को होगी परेशानी

Rohit-Virat
Rohit-Virat

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे व्यस्त खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) के इन नए नियमों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उनके लिए क्रिकेट और परसनल जीवम में तालमेल बैठाना कठिन हो जाएगा, जिसके चलते वे संन्यास का फैसला ले सकते हैं। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: 15 साल की शादी टूटते ही बिखरा ये बॉलीवुड एक्टर, सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान