IPL 2024 : आईपीएल 2024 के फाइनल 26 मई को खेला जाना है,लीग के समाप्त होने के एक हफ्ते के भीतर ही अमेरिका एवं वेस्टइंडीज में खेले जाने टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो जाएगा। 2 जून से शुरू होने वाले इस मेगा ईवेंट को देखते हुए की देशों ने आईपीएल 2024 में अलग-अलग टीमों में खेल रहे अपने खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने के निर्देश दिए है। जिसके चलते खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ़ में भाग नहीं ले पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बीच में आईपीएल छोड़कर जाने वाले खिलाड़ियों के मैच फीस कटौती करने की मांग की है।
IPL 2024 के बीच स्वदेश लौटने वाले खिलाड़ियों की कटेगी फीस?
भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) के समाप्त होने के तुरंत बाद टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खेला जाना है। इस दौरान की देशों ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के प्लीओफ शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौटने के लिए कहा है। ऐसे में भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसको लेकर बड़ी बात कही है। उनके अनुसा बीच में ही आईपीएल छोड़कर घर लौटने वाले विदेशी खिलाड़ियों के फीस काटनी चाहिए। उन्होंने कहा की,,
“मैं ऐसे खिलाड़ियों का सपोर्ट करता हूँ,जो देश के लिए खेलने पर प्राथमिकता देते है लेकिन पहले पूरे लीग के लिए उपलब्ध बताकर बीच टूर्नामेंट के बीच में फ्रेंचाईजी को छोड़कर जाना उचित नहीं है।
उन्होंने आगे कहा की,,
“फ्रेंचाईजियों के पास इन खिलाड़ियों के फीस में कटौती के अधिकार होने चाहिए। इसके अतिरिक्त इनके बोर्ड को दिए जाने वाले 10 प्रतिशत कमीशन पर भी रोक लगानी चाहिए।”
यह भी पढ़ें : फैंस को मिला बड़ा झटका, अब इस दिन संन्यास लेंगे एमएस धोनी, खुद CSK ने किया ऐलान
आईपीएल बीच में ही छोड़कर जाएंगे ये खिलाड़ी
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को देखते हुए टीमों ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने खिलाड़ियों को स्वदेश वापस लौटने के निर्देश दिए है। ऐसे में आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले फिल साल्ट और राजस्थान रॉयल्स के जोश बटलर जिनकी टीम लगभग प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है,वह प्लेऑफ़ में अपनी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान पहले ही अपने देश वापस लौट चुके है। साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम की भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद बरकरार है,ऐसे में यदि टीम प्लेऑफ़ में पहुँचती है,तो टीम के धाकड़ ऑलराउंडर विल जैक्स भी प्लेऑफ़ नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें : “पूरे सीजन में ही हमने”, 13 मैचों के बाद फूटा हार्दिक पंड्या का गुस्सा, बताया क्यों मुंबई इंडियंस का हुआ बेड़ागर्क