Final-Playing-Xi-Announced-For-Asia-Cup-Sanju-Samson-And-Kuldeep-Yadav-Out

Asia Cup: एशिया कप 2025 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसी के साथ टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। तमाम पूर्व क्रिकेटर्स एशिया कप (Asia Cup) के लिए अपनी अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI चुन रहे है।

इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टूर्नामेंट के लिए अपनी आइडियल प्लेइंग-11 का चयन किया है। इस लिस्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले, जिनमें सबसे बड़ा फैसला संजू सैमसन और कुलदीप यादव को बाहर रखना रहा।

इन दो खिलाड़ियों को दी ओपनिंग की जिम्मेदारी

Asia Cup
Asia Cup

आकाश चोपड़ा ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें उन्होंने अपनी टीम में बैलेंस और मौजूदा फॉर्म पर जोर दिया है। उनकी चुनी हुई प्लेइंग-11 में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, चौथे पर तिलक वर्मा और पांचवें पर हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है। इन बल्लेबाजों पर भरोसा जताकर उन्होंने माना कि मिडिल ऑर्डर टीम की रीढ़ बनेगा।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट में छा रहे हैं भारतीय, फिर भी इस मशहूर लीग में किसी को नहीं मिली एंट्री

विकेटकीपर के रूप में इस खिलाड़ी को किया शामिल

आपको बता दें, आकाश चोपड़ा ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को बाहर रखा हैं। इसी के साथ उन्होंने साफ किया है कि गिल उपकप्तान है ऐसे में सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है। वही विकेटकीपर के तौर पर पूर्व क्रिकेटर ने जीतेश शर्मा को शामिल किया है। इसके अलावा शिवम दुबे को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

कुलदीप को किया बाहर

आठवें नंबर पर अक्षर पटेल को जगह दी गई है। चोपड़ा का मानना है कि अक्षर बल्लेबाजी में गहराई देने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अहम योगदान कर सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में सबसे बड़ा सरप्राइज रहा वरुण चक्रवर्ती का चयन। उन्होंने कुलदीप यादव को जगह नहीं दी और उनकी जगह वरुण पर भरोसा जताया। तेज गेंदबाजों में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया, जो डेथ ओवर्स में खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Asia Cup के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जीतेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाएगा ये बल्लेबाज, दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...