Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए लंबे समय बाद एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे अय्यर अब जल्द ही एक बड़ी जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आगामी दौरे के लिए अय्यर को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा माजरा…..
Shreyas Iyer बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान

टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अब इंडिया ए टीम में अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में कप्तानी सौंपी जा सकती है। इंडिया ए की कप्तानी मिलना अय्यर के लिए सिर्फ एक सम्मान नहीं होगा, बल्कि यह उनके करियर को नया मोड़ देने वाला साबित हो सकता है।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
Shreyas Iyer will lead India A in the two multi-day matches against Australia A, starting September 16, 2025. 🇮🇳🏏
KL Rahul and Mohammed Siraj are set to join the squad for the second match, replacing two players from the first. ✅#INDAvAUSA… pic.twitter.com/Sndsp3ipTA
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 6, 2025
यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद फिर से मैदान में दिखाई देंगे चेतेश्वर पुजारा, सामने आई बड़ी अपडेट
इस दौरे ने मिलेगी। ही जिम्मेदारी
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ए की टीम अगले महीने भारत दौरे पर है। इस दौरे दो रेड-बॉल मुकाबलों के अलावा वाइट-बॉल मैच भी खेले जाएंगे। यह सीरीज कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम साबित होने वाली है, खासकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अय्यर के लिए यह टूर करियर को दोबारा पटरी पर लाने का मौका माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इंडिया ए की टीम में न सिर्फ शामिल किया जाएगा, बल्कि एक बड़ा रोल भी सौंपा जा सकता है। मिडिल ऑर्डर में उनकी वापसी टीम के संतुलन के लिए जरूरी मानी जा रही है। अगर अय्यर यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो एशिया कप और आगे वर्ल्ड कप के लिए भी उनका दावा मजबूत हो सकता है।
एशिया कप 2025 से हुए बाहर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम को संकट से बाहर निकाला है। इसके अलावा आईपीएल 2025 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 के स्क्वाड से नजअंदाज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का हिस्सा होकर भी बाहर रहेंगे ये 3 नाम, नहीं मिलेगा एशिया कप में खेलने का मौका