Will Not Get A Chance In England Series
Will not get a chance in England series

IPL: सरफराज खान, जो कभी घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे, अब अंधकार की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. पहले आईपीएल (IPL) 2025 की नीलामी में किसी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर भरोसा नहीं जताया और अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा।

भारतीय टीम का ऐलान

25 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के समापन के बाद भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरान भारत मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. हालांकि, टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है. लेकिन इस बीच टीम चयन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरफराज खान को एक बार फिर इंग्लैंड दौरे से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह गंभीर टीम में इन दो खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं.

सरफराज का कटेगा पत्ता

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

दरअसल, कुछ समय पहले भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि बीसीसीआई के चयनकर्ता मध्यक्रम बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार और करुण नायर जैसे विकल्प लेने के बारे में सोच रहे हैं. वैसे सरफराज भारत के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने काफी टेस्ट क्रिकेट खेला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सरफराज को मौका नहीं मिला था. लेकिन एक बार फिर बीसीसीआई सरफराज के सपनों पर पानी फेर सकता है.

यह दो खिलाड़ी लेंगे जगह

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI रजत और करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर अपने साथ ले जाने पर विचार कर रहा है। करुण ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब रन बनाए थे. रणजी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सभी में खिलाड़ी रनों का अंबार लगाते हुए दिखाई दिए थे और मौजूदा सीजन में भी इस खिलाड़ी ने अपने पहले मुकाबले में 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

इंग्लैंड दौरे पर सरफराज को लेकर अभी तक कोई भी खबर सामने नहीं आई है. लेकिन यह बात पक्की है की टीम में करुण नायर और रजत पाटीदार की वापसी हो सकती है. जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि सरफराज खान का पत्ता साफ हो सकता है. वहीं अगर इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं.

Also Read: MI vs GT Dream 11 Prediction: सिर्फ 39 रूपये में आप बन जाएंगे करोड़पति! इन 11 खिलाड़ियों पर लगाएं दांव