ओटीटी पर बोल्डनेस परोसने में इन 5 वेब सीरीज ने तो हद ही पार कर दी

हेल्लो मिनी

ओटीटी पर बोल्डनेस परोसने में इन 5 वेब सीरीज ने तो हद ही पार कर दी

एमएक्स प्लेयर की एक ओरिजिनल वेब सीरीज हेल्लो मिनी. जिसमें कहानी भले ही थोड़ी कम है, लेकिन बोल्ड सीन ज्यादा है. यह वेब सीरीज बेदह बोल्ड है और इसमें अडल्ट कंटेंट परोसा गया है. हां, इस सीरीज में सस्पेंस बरकरार है.

गंदी बात

ओटीटी पर बोल्डनेस परोसने में इन 5 वेब सीरीज ने तो हद ही पार कर दी

गंदी बात सीरीज का नाम भी है और ये उतनी ही गंदी भी है, लोग तो दूसरों के सामने नाम लेने से भी हिचकिचाते हैं. बोल्डेनेस की सारी हदों को पार करे वाली इस सीरीज में ग्रामीण और शहरी भारत से कामुक कहानियों को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाइए कि इसके अबतक 6 सीजन आ चुके हैं.

बता दें कि एकता कपूर के डिजीटल प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी के इस सबसे अश्लील सीरीज में सेक्स और सेमी न्यूड सीन की भरमार है. हालांकि, इसे उन लोगों ने काफी पसंद किया जो सेक्स का नाम सुनकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं और बंद दरवाजे के पीछे कामसूत्र का चित्र बनाते हैं.