Cricket: क्रिकेट को हमेशा से एक जेन्टलमैन गेम रहा है लेकिन कई बार इस खेल में खिलाड़ियों के बीच हुए झगड़े नें शर्मसार किया है। आज हम आपको क्रिकेट (Cricket) इतिहास के 5 सबसे बड़े झगड़े के बारें में बताने जा रहे है,जिसने क्रिकेट खेल को शर्मसार किया है। इन झगड़ों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। क्रिकेट मे हुए इन झगड़ों की जमकर आलोचना हुई है,जब भी कोई ऐसा मामला देखने को मिला है,उन मामलों पर लोगों ने निराशा ही जाताई है। आइए जानते है क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बड़े झगड़ों के बारे में जिसको लेकर सबने यही प्रतिक्रिया दी की खेल में ऐसे झगड़े नही होने चाहिए।
1.गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक ओडीआई मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बीच मैच के दौरान ही बहस होने लगी थी। दोनों के इस झगड़े को खत्म करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा। इसके बाद से जब भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता था। इन दोनों खिलाड़ियों की एक-दूसरे के प्रति झुंझलाहट देखने को मिलती थी। गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी दोनों के बीच का मनमुटाव आज भी देखने को मिलता है जब कभी यह दोनों किसी भी मौके पर एक साथ इक्कठे होते है तो आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ दुश्मनों जैसा ही व्यवहार करते है।