2.हरभजन सिंह और श्रीसंत

टीम इंडिया के महान गेंदबाजों मे से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (Sreesanth) के झगड़े का मामला आईपीएल के पहले सीजन का है जहां पर हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच विवाद इतना बढ़ गया की हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ तक मार दिया। आईपीएल के पहले सीजन मे श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे,वहीं हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे। हरभजन सिंह को श्रीसंत को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। हरभजन सिंह को आईपीएल 2008 के पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया। हालांकि बाद में इन दोनों के बीच दोस्ती भी हुई हरभजन सिंह ने इस घटना को लेकर माफी भी मांगा था।