Fights In Cricket
Fights In Cricket

5.जावेद मियांदाद और किरण मोरे

Javed Miadad Vs Kiran More
Javed Miandad Vs Kiran More

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे (Kiran More) और पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के बीच 1992 वर्ल्ड कप के दौरान नोंक झोंक देखने को मिली थी। वर्ल्ड कप के इस मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर किरण मोरे पाकिस्तानी बल्लेबाज मियांदाद को रन आउट करने का प्रयास किया लेकिन जावेद मियांदाद क्रीज मे पहुँचने में सफल रहे। जिसके बाद जावेद मियांदाद ने किरण मोरे को उछल-उछल कर चिढ़ाने लगे। जावेद मियांदाद की इस घटना ने भी क्रिकेट को शर्मसार किया था । इस घटना ने भी उन दिनों बहुत सुर्खिया बटोरी थी, जावेद मियांदाद की इस हरकत पर उन दिनों बहुत आलोचना की गई थी।

यह भी पढ़े,,4,4,4,4,4,4,6.., मयंक अग्रवाल ने गेंदबाज का उतारा भूत, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कूटे इतने रन

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...