Ranji Cricket: इंडियन क्रिकेट में नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने का सबसे आसन तरीका है घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना. डोमेस्टिक क्रिकेट में रणजी ट्राफी (Ranji Cricket) एक काफी बड़ा टूर्नामेंट है जिसके आधार पर खिलाडियों को टीम में जगह मिलने के साथ-साथ अनकैप प्लेयर्स को आईपीएल में खरीदा जाता है. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में कई खिलाडी बढ़िया प्रदर्शन करके अपना नाम रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लेते है. ऐसे में आज हम बात करने वाले है रणजी क्रिकेट (Ranji Cricket) में कुछ ऐसे रिकार्ड्स की जिनको तोडना लगभग नामुमकिन कहा जा सकता है.
Ranji Cricket में चार ना टूटने वाले रिकॉर्ड्स
1. रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
अगर हम रणजी क्रिकेट (Ranji Cricket) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करे तो राजिंदर गोयल का नाम टॉप पर आता है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के वाले वाले राजिंदर को कभी भी नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. राजिंदर को उनके समय का सबसे सफल स्पिनर कहना भी गलत नहीं होगा. अगर उनके करियर की बात करे तो उन्होंने साल 1958 से 1985 तक रणजी क्रिकेट में कई मैच खेले जिसमे उनके नाम 637 विकेट दर्ज है. मौजूदा समय में इतने विकेट अपने नाम करना एक नामुमकिन सा लगता है. इतने विकेट अगर किसी गेंदबाज़ को अपने नामा करने है तो उनको लम्बे समय तक लगातार रणजी क्रिकेट खेलना होगा.
2. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले और मिडिल आर्डर की जान वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं घरेलू क्रिकेट में भी एक काफी बड़ा नाम है. साल 1999 में रणजी टीम (Ranji Cricket) से बाहर होने के बाद दोबारा अगले सीजन में मौका मिलने पर लक्ष्मण ने 1999-2000 के सीजन में 108 के धमाकेदार एवरेज से 1415 रन बनाये थे. उस सीज़न में लक्ष्मण ने 9 मैचों में लगातार 8 शतक लगाये थे. इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते उनका नाम आज भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज है और शायद ही उनका ये रिकॉर्ड कोई तोड़ सके.
3. एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट
हर गेंदबाज़ का सपना होता है की वो मैच में सभी 10 विकेट अपने नाम कर ले लेकिन यह एक बहुत ही मुश्किल काम है. घरेलू क्रिकेट में अगर हम रणजी (Ranji Cricket) की बात करे तो आशुतोष अमन का नाम सबसे ऊपर नज़र आता है. आशुतोष ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कभी गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन घरेलू क्रिकेट में वो एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेकर सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक है. साल 2018-19 में आशुतोष ने एक सीज़न में बिहार की टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी की और 14 मैच में 68 विकेट अपने नाम किये. दुसरे नंबर पर जयदेव उनादकट का नाम आता है जिनके नाम 67 विकेट दर्ज है.
4. सबसे कम स्कोर पर टीम आल आउट
टेस्ट मैच को हमेशा से ही एक खिलाडी की बल्लेबाज़ी का टेस्ट कहा जाता है. टेस्ट मैच सबसे जरूरी क्रिकेट फॉर्मेट है जिसके तर्ज पर रणजी क्रिकेट (Ranji Cricket) खेला जाता है. हम आपको बता दें की रणजी क्रिकेट में जहाँ पर हम अभी तक शानदार बल्लेबाज़ी देखते आये है वही पर इतिहास में एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जो कोई भी टीम बनाना नहीं चाहेगी. बात 2010 में जयपुर में खेले गए एक रणजी मैच की है. जहाँ हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ २१ रन बनाकर आलआउट हो गयी थी. इस मैच में इंडियन टीम के लिए डेब्यू कर चुके दीपक चाहर ने 8 विकेट अपने नाम किये थे.
और पढ़िए:
और पढ़िए:
कोहली और सचिन के ये हमशक्ल लगते है एक दम जुड़वां भाई जैसे, लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल
आईपीएल 2022 में चेन्नई की हार में ऑक्शन से लेकर कप्तानी तक ये पांच फैसले रहे हार के जिम्मेदार
आईपीएल 2022 में तोडा राजस्थान के इस युवा खिलाडी ने जडेजा और रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड