Fixer'S Slogans On Mohammad Amir, Fast Bowler Got Angry At The Spectators After Hearing This, The Video Went Viral

Mohammad Amir : मौजूदा समय में पाकिस्तान में आयोजित की जाने वाली लोकप्रिय टी20 लीग पीएसएल सीजन-9 (PSL – 9) खेली जा रही है। इस लीग में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज क्राउड  के पास से गुजर रहे थे,उस दौरान कुछ फैंस उन्हे देखकर “फिक्सर-फिक्सर” नारे लगाने लगे,जिसे सुनकर पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर आग-बबूला हो गए और दर्शकों को अपशब्द कहने लगे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

Mohammad Amir ने सरेआम दी दर्शकों गालियां

Mohammad Amir
Mohammad Amir

पीएसएल सीजन-9 (PSL – 9) में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में आमिर की टीम क्वेटा ने मैच जीतकर प्ले ऑफ में जगह पक्की कर लिया है। इस मैच के दौरान जब मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) दर्शकों के पास से गुजर रहे थे,उस समय कुछ दर्शकों उन्हे देखकर “फिक्सर-फिक्सर” का नारा लगाने लगे।

जिसे सुनने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज अपने-आपको रोक नहीं सके और दर्शकों के नजदीक जाकर उन्हे भला-बुरा कहने लगे। आमिर को आग बबूला होते देखकर साथी खिलाड़ियों ने उन्हे समझाकर वहाँ से ले गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई

फिक्सिंग के आरोपों की वजह से हुए थे बैन

Mohammad Amir
Mohammad Amir

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पर साल 2010 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में जानबूझकर नो बाल फेंकने के आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हे 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था। हालांकि उसके बाद मोहम्मद आमिर ने शानदार वापसी की और साल 2016 में खेले गए एशिया कप में भारत के विरुद्ध शानदार स्पेल डाला था।

इसके अतिरिक्त 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी शुरुआती ओवेरों में टीम इंडिया के विकेट लेकर पाकिस्ता टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था। अब वह दुनियाँभर में खेली जाने वाली टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देते है।

यह भी पढ़ें ; एल्विश यादव ने पीएफए ऑफिसर को दी जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ केस, फिर से मुश्किल में यूट्यूबर