फाल्गुन आते ही सर्दियों के मौसम का अंत होने वाला है. वहीं, इसके बाद आने वाले कुछ दिनों में गर्मियों का सिलसिला चालू हो जाएगा. ऐसे में आने वाले दिनों में बाजारों में पंखा, एसी और कूलर की मांग बढ़ जाएगी. ऐसे में अभी से सभी कंपनियों ने इन सामानों का सेल बढ़ाना शुरु कर दिया है. वहीं, इस दौरान फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर कूलिंग डेज (Flipkart Cooling Days) सेल शुरू हो चुकी है. अगर आप स्प्लिट AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन अच्छी डील का इंतजार हैं, तो यह सेल आपके काम की हो सकती है. MOTOROLA के Smart AC को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. चलिए नज़र डालते है AC से जुड़े ऑफर पर.
Flipkart कुलिंग डेज सेल 18 – 22 फरवरी
18 फरवरी से शुरू हुई फ्लिप्कार्ट कुलिंग सेल में एयर कूलर्स, फैन, फ्रिज और एसी पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. सर्दियां खत्म होने पर आई इस सेल मेंएसी, फ्रिज और कूलर पर शानदार डील्स मिल रही हैं. यह सेल 18 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगी.
MOTOROLA 1.5 Ton 3 Star Split Dual Inverter Smart AC
MOTOROLA स्पिल्ट ड्यूल इन्वर्टर स्मार्ट एसी के 1.5 टन मॉडल को पिछले साल 49,299 रुपए की कीमत में लांच किया गया था. पर फ्लिप्कार्ट पर शुरू हुई इस सेल में यह स्मार्ट AC 32,990 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. आगर डिस्काउंट की बात करे तो यह 33% डिस्काउंट के साथ ख़रीदा जा सकता है.
इस फ्लैट डिस्काउंट के बाद आपको कई बैंक ऑफर भी दिए गये है. एक्सिस के फ्लिप्कार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको सीधे 5% का कैशबेक मिलेगा. इसके अलावा अन्य एक्सिस कार्ड पर भी 10% का डिस्काउंट अधिकतम 1000 रुपए तक प्राप्त होगा. यानी बैंक ऑफर्स प्राप्त करने के बाद आपको 4,650 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी AC की कीमत 28,340 रुपये हो जाएगी.
अगर इस स्मार्ट AC की खासियत की बात करे तो ये AC 3-स्टार रेटिंग के साथ आता है. इससे आपको 15 परसेंट एनर्जी सेव होगी. यह वॉयस एसिस्टेंट के साथ आता है. इसकी कूलिंग कैपेसिटी 5190 W है. अगर आप एसी खरीदना चाहते हैं, तो यह सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा.