Cricket: क्रिकेट इतिहास में कुछ पारियां ऐसी होती हैं जो खेल को एक नई परिभाषा देती हैं। फैंस इन इनिंग्स को लम्बे समय तक याद रखते हैं। आज हमारे इस खास आर्टिकल में भी हम आपको ऐसी ही एक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अकेले बल्लेबाज ने 437 रन बनाकर इतिहास रच दिया। आइये आपको इस इनिंग के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अकेले बल्लेबाज ने बनाए 437 रन

ऑस्ट्रेलिया में शैफील्ड शील्ड 1927-28 में खेला गया विक्टोरिया बनाम क्वींसलैंड मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इस मुकाबले में विक्टोरिया की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे बिल पोंसफोर्ड ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि पूरा मैच उनकी एक इनिंग के इर्द-गिर्द सिमटकर रह गया। उन्होंने अकेले के दम पर 437 रन बनाए। वो भी उस दौर में, जब बल्लेबाजी के लिए पिचें उतनी अनुकूल नहीं होती थीं।
यह भी पढ़ें : कुत्ते से शुरू हुआ झगड़ा, इंसान की नाक तक पहुंचा, ग्रेटर नोएडा में हुई खौफनाक वारदात
चौकों छक्कों की हुई बरसात
बिल पोंसफोर्ड ने अपनी पारी में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। उनका बल्ला मानो आग उगल रहा था। उनकी बल्लेबाजी से क्वींसलैंड के गेंदबाज़ पूरी तरह घबरा गए। इस ऐतिहासिक इनिंग के दम पर विक्टोरिया ने पहली पारी में 1107 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जो आज भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट (Cricket) में सबसे बड़े टीम स्कोरों में गिना जाता है।
विक्टोरिया को मिली शानदार जीत
विक्टोरिया की शानदार बल्लेबाजी के सामने क्वींसलैंड की टीम दबाव में पूरी तरह ढह गई। उनके बल्लेबाज़ मानसिक तौर पर पहले ही हार चुके थे। गेंदबाज़ी के दौरान वे पोंसफोर्ड की आंधी में बिखर गए और बल्लेबाज़ी में भी टिक नहीं पाए। अंततः विक्टोरिया ने यह मुकाबला पारी और 656 रनों से जीता। यह भी फर्स्ट क्लास इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है।