For Virat Kohli, These 2 Veterans Took Full Responsibility Of The Bangalore Stampede Case
For Virat Kohli, these 2 veterans took full responsibility of the Bangalore stampede case

Virat Kohli : बेंगलुरु भगदड़ कांड में जहां आरसीबी से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है, वहीं अब दो दिग्गजों ने विराट कोहली (Virat Kohli) को बचाते हुए सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। साथ ही अपने-अपने पदों से भी इस्तीफा दे दिया है।

माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को इस मामले में फंसता देख इन दोनों दिग्गजों ने खुद को ढाल बनाते हुए त्यागपत्र दे दिया है।

Virat Kohli को बचाने के लिए इन दो दिग्गजों ने ली जिम्मेदारी

Virat Kohli

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) और आरसीबी को बचाने के लिए जिन दो दिग्गजों ने सारी जिम्मेदारी ली है वो कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष हैं। शनिवार को कर्नाटक क्रिकेट संघ ने प्रेस नोट जारी कर उक्त जानकारी दी।

सचिव और कोषाध्यक्ष ने 6 जून को अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंप दिया है। संघ के प्रेस नोट में यह भी कहा गया कि संघ की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में भूमिका बेहद सीमित थी, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी के तहत दोनों पद छोड़ रहे हैं।

घर पहुंची पुलिस, लेकिन दोनों पदाधिकारी लापता

गुरुवार रात मुख्यमंत्री के एक्शन के बाद जब पुलिस इन दोनों पदाधिकारियों को पकड़ने उनके घर पहुंची, तो वे वहां मौजूद नहीं थे। इससे पहले आरसीबी के मार्केटिंग हेड समेत 4 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर टिकट बिक्री के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 50 से अधिक घायल हुए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों फैंस टिकट खिड़की खुलने से पहले ही गेट के बाहर उमड़ पड़े थे।

यह भी पढ़ें-बकरीद पर पाकिस्तान का चौंकाने वाला फैसला, पशु बलि देने और नमाज पर लगाया 1.5 लाख रुपये का जुर्माना

सीएम के सख्त एक्शन से कांप गया सिस्टम

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दो दिनों से लगातार एक्शन मोड में हैं। उन्होंने न सिर्फ आरसीबी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया, बल्कि बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर समेत 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।

यहां तक कि मुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक सचिव को भी बर्खास्त कर यह संदेश दिया कि इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर कमियों को उजागर किया है और जिम्मेदारों की जवाबदेही की आवश्यकता को बल दिया है। कर्नाटक सरकार की कड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ है कि ऐसे हादसों को दोहराने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-इस दिन खत्म हो रहा है अजीत अगरकर का कार्यकाल, 6 टेस्ट मैच खेल चुका ये खिलाड़ी बनेगा नया चीफ सलेक्टर

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...