Former Captain Arjun Ranatunga Accused Jay Shah Of Ruining Sri Lankan Cricket.

Jay Shah: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अब अपने अंतिम चरण पर है। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। दूसरी तरह श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का इस टूर्नामेंट में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। लीग स्टेज में उन्होंने 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इस लचर प्रदर्शन के चलते श्रीलंकाई टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर रही और वे 2025 में पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके। टीम के इस तरह फ्लॉप होने के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने बीसीसीआई सचिन जय शाह (Jay Shah) पर बड़ा आरोप लगाया है।

अर्जुन रणतुंगा ने Jay Shah पर लगाए गंभीर आरोप

Arjuna Ranatunga
Arjuna Ranatunga

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने अर्जुन रणतुंगा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि जय शाह ही श्रीलंका क्रिकेट को चला रहे हैं और इसे बर्बाद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जय के पास केवल उनके पिता अमित शाह के कारण पावर है। अर्जुन ने कहा,

“जय शाह श्रीलंका क्रिकेट को चला रहे हैं। उनके दबाव के कारण ही श्रीलंका क्रिकेट बर्बाद हो रहा है। भारत का एक शख्स पूरे श्रीलंकाई क्रिकेट को चला रहा है। हालांकि, वह केवल इसलिए पॉवरफुल हैं, क्योंकि उनके पिता भारत के गृह मंत्री हैं।”

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर

श्रीलंका क्रिकेट में चल रही है उठा पटक

Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में लगातार उठा पटक हो रही है। हाल ही में श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने एसएलसी बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया था और अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम समिति गठित की थी। हालांकि, कोर्ट ने दखल देते हुए बोर्ड को भंग करने वाले फैसले को 14 दिन के लिए स्थगित करने का आदेश जारी करके एक दिन बाद ही श्रीलंका क्रिकेट को बहाल कर दिया था।

इसके बाद भी सरकार ने हार नहीं मानी और वे श्रीलंका क्रिकेट से जुड़ा संसद में एक प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे हैं, जिसके चलते आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट पर अस्थायी समय तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना