क्या शार्दुल ठाकुर बनेंगे अगले कपिलदेव? जवाब में सुनील गावस्कर ने कहा इसके लिए उन्हें दूसरा जन्म लेना होगा

भारत ने ओवल के मैदान में इंग्लैंड को चौथा टेस्ट हरा दिया है. इस मैच के हीरो के रूप में उभरे शार्दुल ठाकुर चर्चा में बने हुए हैं. अब इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शार्दुल ठाकुर भारतीय के भरोसेमंद ऑल दोनों में से एक हैं. पिछले टेस्ट मैचों में शार्दुल ठाकुर का जैसा प्रदर्शन रहा है उस हिसाब से शार्दुल ठाकुर को टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट ऑलराउंडर बताया जा रहा है।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की शार्दुल ठाकुर पर राय

I Don'T Think India Can Find An All-Rounder Like Kapil Dev Again: Sunil Gavaskar

कुछ लोग शार्दुल ठाकुर की तुलना भारतीय दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव से करने लगे हैं। भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर से एक मीडिया चैनल ने पूछा कि आप कपिल देव और शार्दुल ठाकुर में क्या समानता देखते हैं ।आपको बता दें शार्दुल ठाकुर ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 36 गेंदों पर शानदार 57 रन की पारी खेली थी और दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली साथ ही शार्दुल  ठाकुर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट चटकाने में कामयाब हुए।

Everything Shardul Thakur Touches Is Turning Into Gold&Amp;Quot;: Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि शार्दुल ठाकुर बिल्कुल बहुत अच्छे गेंदबाज हैं उन्होंने आठ में नंबर एक पर आकर बल्लेबाजी में भी अपना अहम योगदान दिया और बॉलिंग में भी जो रूट का विकेट लेकर अहम योगदान दिया उनके प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता। दुनिया की हर टीम को शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो गेंदबाजी फील्डिंग और बल्लेबाजी तीनों में महारत रखता हो।

सुनील गावस्कर ने कहा  इस जन्म में कोई कपिल देव नहीं बन सकता

कपिलदेव - विकिपीडिया

इसके साथ सुनील गावस्कर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस जन्म में कोई कपिल देव जैसा ऑलराउंडर बन पाएगा। अगर कपिल देव जैसाऑल राउंडर किसी को बनना है तो शायद दूसरा जन्म लेना पड़ेगा इस जन्म में कपिल देव जैसा ऑलराउंडर बनना संभव नहीं है और साथ ही  यह भी कहा कि अगर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शतकीय पारी नहीं खेलते तो इसमें कोई शक नहीं कि मैंने द मैच शार्दुल ठाकुर को ही दिया जाता।