Hardik Pandya : आईपीएल 2024 में प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम बनी है। जिसके बाद से टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के खराब कप्तानी की आलोचना हो रही है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हार्दिक के आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी है। उसके बाद से दिग्गज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) के बयान की क्रिकेट जगत में खूब चर्चा हो रही है।
एबी डिविलियर्स ने Hardik Pandya को लेकर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में 5 बार की खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे है। इस सीजन उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
उनके अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कप्तानी में घमंड साफ नजर आता है, ऐसी कप्तानी चल सकती है लेकिन मुंबई में बिल्कुल उचित नहीं है। जहां पर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दो दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस प्रकरण पर बात करते हुए यह भी कहा था की हार्दिक अपने आप को धोनी की तरह बिल्कुल कूल कप्तान समझते लेकिन वह बिल्कुल इस तरह के कप्तान नहीं है।
IPL 2024 में बहुत खराब रहा मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का आईपीएल 2024 का सीजन बहुत खराब रहा है,हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली टीम ने इस सीजन अपने साधारण प्रदर्शन इके चलते प्रशंसकों को खूब निराश किया है। 5 बार की खिताब विजेता टीम को इस सीजन पहले 12 मैचों में से केवल 4 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई है। बाकी के 8 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। अब यह उम्मीद की जा रही है की टीम अगले दो मैच जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी।
हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से किया निराश
टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बतौर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको खूब निराश किया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन करने में पूरी तरह से विफल रहे है। जिसके चलते फैंस ने उन्हे खूब ट्रोल किया है। 12 मैचों में बल्लेबाजी के दौरान केवल 198 रन बना सके है,जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्हे केवल 11 विकेट मिले है इस औरं वह खूब महंगे भी साबित हुए थे।