Pakistan Cricket Team : 14 जून को आयरलैंड और अमेरिका के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। जिसके चलते बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब आधिकारिक तौर पर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो गई। इस दौरान अब फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच यह चर्चा तेजी से चलने लगी है की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को इस फॉर्मेट में सन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बाबर समेत 5 खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट से बाहर करने की बात कही है।
टी20 विश्व कप से बाहर हुई Pakistan Cricket Team
बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ग्रुप चरण में पहले मेजबान यूएसए और बाद में टीम इंडिया से हार के कारण टी20 विश्व कप 2024 सुपर-8 में जगह बनाने में असफल रही। जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की खूब आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने तो टीम के कप्तान बाबर आजम और स्टार गेंदबाज शाहीन के साथ-साथ मोहम्मद रिजवान,हारिस राउफ और फखर जमान को टीम से बाहर करने की बात कही है।
इन 5 खिलाड़ियों के बाहर करने की पूर्व क्रिकेटर ने की मांग
एक टीवी शो के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज ने टीम के प्रदर्शन से नाराजगी व्यक्त करते हुए टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) समेत टीम के स्टार खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उनके अनुसार टीम में गुटबाजी चल रही है,नेतृत्व की पूरी कमी दिखाई दे रही है।
अहमद शहजाद (Ahamed Shehzad) का कहना है की खिलाड़ी यह कहते है की वह अपनी गलती से सिख रहे है लेकिन वह कनाडा के खिलाफ भी धीमी पारी खेल रहे थे, जहां टीम के नेट रन रेट को ऊपर करना था। उनके निजी माइलस्टोन ने तबाह कर दिया। अहमद शहजाद के इस बयान का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Ahmed Shahzad demanded the removal of Babar Azam, Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi, Fakhar Zaman and Haris Rauf from the team. #T20WorldCup pic.twitter.com/PlttafnCX4
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) June 14, 2024