World Cup 2023 : विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबलें में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के फैंस के बीच अभी तक मातम पसरा हुआ है। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तान के हार से गहरे दुख में है। इसी बीच पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने लाइव टीवी शो में डिबेट के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर (Mickey Arthur) को सांकेतिक रूप से धमकी तक दे दिया। आगे हम इस खबर को विस्तार से बात करने वाले है।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोच को दिया धमकी

वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में पाकिस्तान की टीम को पहले 2 मुकाबलों में जीत मिली,जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्हे टीम इंडिया (Team India) से हार का सामाना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzak) ने पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर (Mickey Arthur) को ठहराते हुए,उन्हे इशारों-इशारों में ही जान से मारने तक की धमकी दे दिया। उन्होंने ने एक टीवी शो में बातचीत के दौरान कहा की,
“पाकिस्तान में बॉब वूल्मर का जो हाल हुआ था. कुछ वैसा ही हाल होगा, अब देखना. आप वर्ल्ड कप खेलने आए हैं, आपको प्रदर्शन करना होगा. मैं तो समझता हूं जिन-जिन लोगों के कारण पाकिस्तान हारा है. उन्हें चुप-चाप रिजाइन कर के अपने घर चले जाना चाहिए. पाकिस्तान टीम बिल्कुल डरी-डरी सी दिख रही थी. उनकी बॉडी लैंग्वेज जीतने वाली नहीं दिख रही थी. विपक्षी टीम के पास ना कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज था. ना ही कोई शानदार स्पिन गेंदबाज. बिल्कुल सामान्य सी पिच थी।”
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzak) के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Former Pakistani cricketer Abdul Razzaq says, ‘Pakistan mein jaise Bob Woolmer ka haal hua tha, vesa hi hoga phir.’
Bob Woolmer, the former coach of Pakistan, died in suspicious circumstances following Pakistan’s early exit from the 2007 Cricket World Cup.
THIS IS THE… pic.twitter.com/va0WohsTX3
— BALA (@erbmjha) October 15, 2023
कैसे हुई थी बॉब वूल्मर की मौत

बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर है,जो वर्ल्ड कप 2007 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे। पाकिस्तान की टीम उस वर्ल्ड कप में आयरलैंड जैसी छोटी टीम से हारकर वॉरल कप के शुरुआती स्टेज से ही बाहर हो गई थी। आयरलैंड से मैच हारने के कुछ घंटों के बाद ही जमैका स्थित होटल में तत्कालीन पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में भारत से मिली हर के बाद इन्ही का नाम लेकर मिकी आर्थर को सङ्केतिक रूप से धमकी दिया।