AFG vs ENG: इंग्लैंड और अफगानिस्तान (AFG vs ENG) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच को अफगानिस्तान ने 69 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था इंग्लैंड की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 49.5 ओवर में 284 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की पूरी पारी 40.2 ओवरों में महज 215 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया। साथ ही उन्होंने अंक तालिका में भी अपना खाता खोल लिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

यह भी पढ़ें: भारतीय दर्शकों के खिलाफ बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, कहा-“इस तरह का दुर्व्यवहार न करें”
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दी शिकस्त

अफगानिस्तान (AFG vs ENG) द्वारा मिले 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो रूट भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 11 रन जोड़कर चलते बने। उनकी टीम की तरफ से हैरी ब्रुक (66) ने सबसे अधिक रन बनाए। उनके अलावा 4 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। इंग्लैंड की पूरी पारी केवल 215 रन बनाकर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान ने तीन विकेट चटकाए।
शुभमन गिल के बाद अब इस दिग्गज ने की वापसी, डेंगू की वजह से भारत-पाक मैच से था बाहर