टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली आनलाइन ठगी का शिकार हुए है. उन्होंने बांद्रा पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि एक व्यक्ति ने निजी बैंक का एक्जिक्यूटिव बनकर उनसे केवायसी अपडेट के नाम पर उनके एकाउंट से लाख रुपये उड़ा लिया है.
केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी
कांबली ने कहा, ‘एक निजी बैंक के एक्जिक्यूटिव का फोन आया, जिसने कहा कि मुझे अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की जरूरत है. अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो मेरा कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा. जिसके बाद ठग ने कांबली को एक एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा. जिसके जरिये ठग ने कांबली के फोन का एक्सेस ले लिया और उनके खाते से 1,13,998 रुपये ट्रांसफर कर लिए.
बैंक की सहायता से वापस मिले पैसे
हालांकि आपको बता दें कि शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने तत्परता दिखाई. साइबर पुलिस ने बैंक की सहायता लेते हुए ट्रांजक्शन हुए पैसे को रिवर्स ट्रांजक्शन कराया. जिससे विनोद कांबली को उनका पैसा वापस मिल गया. हालांकि अभी तक ठगी करने वाले का कुछ पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
साइबर पुलिस का जताया आभार
अपना पैसा वापस मिलने पर कांबली ने साइबर पुलिस का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद किया है. आपको बता दें कि विनोद कांबली ने भारत के लिए कुल 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 1084 और 2477 रन बनाया है.