पंजाब में जन्म लेने वाले योगराज सिंह दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंचकर किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने हिंदुओं को गद्दार कहा और महिलाओं के लिए भी बहुत विवाद भरा बयान दिया है। योगराज सिंह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनके भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है, और लोग काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही सभी उनकी गिरफ्तारी के लिए भी मांग कर रहे हैं।
विराट को कहा धोखे बाज
योगराज सिंह भारतीय टीम के मौजूदा कैप्टन विराट कोहली के लिए भी विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, ”मैं कहूंगा कि, धोनी और कोहली के अलावा सिलेक्टर्स ने भी युवराज के साथ धोखा ही किया है। भारतीय सिलेक्टर्स मीटिंग में जाते थे और कहते थे कि युवराज को ड्रॉप कर दो। बहुत दुख होता है, जब कोई हमारी पीठ पर छुरा मारता है”।
धोनी पर भी दे चुके हैं आपत्तिजनक बयान
योगराज सिंह महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर भी काफी विवादित बयान दे चुके हैं। साल 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान जब युवराज सिंह को टीम में हिस्सा नहीं दिया गया था, तो उन्होंने धोनी के लिए काफी गलत शब्द इस्तेमाल किए थे। उन्होंने कहा था, ”मैं धोने को थप्पड़ मारता। जिससे रामायण में रावण का घमंड टूट गया था, उसी तरह से धोनी का घमंड चूर चूर होगा। एक समय आएगा जब ये भीख मांगेगा और उसे किसी से भी सहायता नहीं मिलेगी”। उनके इस बयान पर भी काफी बवाल हुआ था।
देश के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भारत के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में एक टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले थे। उनकी दिग्गज़ सुनील गावस्कर की कप्तानी में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत हुई थी। जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 1980 में वनडे मैच खेला था। फिलहाल यह मैच 3 विकेट से हार गया। शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, उनके टेस्ट मैच में भारत को 62 रनों से हार मिली थी। चोट लगने के बाद उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था।
योगराज सिंह ने की दो शादी
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपनी जिंदगी में दो शादी की है। उनकी पहली पत्नि का नाम शबनम कौर है जिनसे उनको दो बेटे है-युवराज सिंह और जोरावर सिंह। शबनम से तलाक लेने के बाद उन्होने सतवीर कौर से शादी की थीं। सतवीर से शादी के बाद उनको बेटा- विक्टर योगराज सिंह और बेटी अमरजोत कौर हुए।
फिल्मों में नज़र आ चुके है
क्रिकेट से दूरी बना लेने के बाद योगराज सिंह पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके है। वह अब तक कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। साथ ही वह भाग मिल्खा भाग, सिंह इज ब्लिंग जैसी सुपरहिट फिल्मों में कलाकारी दिखा चुके है।