Former-Cricketers-Big-Statement-Amid-Ipl-2024-Chennai-Fans-Can-Build-Ms-Dhoni-Temple

MS Dhoni : आईपीएल 2024 में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इस सीजन की शुरुआत से पहले टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़कर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंप दी थी। इस दौरान वह आईपीएल 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई दिए। 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन का अपने घरेलू मैदान पर आखिरि मैच खेला। इस दौरान दर्शकों का प्यार देखकर एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथी व सीएसके के पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया और कहा फैन धोनी का मंदिर बना सकते है।

क्या फैंस बनाएंगे MS Dhoni का मंदिर

Ms Dhoni
Ms Dhoni

12 मई को चेन्नई के चेपाक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच,इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई की टीम का अंतिम मैच था। मुकाबले को 5 विकेट से जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम मैच में दर्शकों को खास तोहफा दिया और प्लेऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद बनाए रखा है।

इस दौरान मैच समाप्त होने के बाद एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम के साथ पूरे मैदान में घूमकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने एमएस धोनी के प्रति चेन्नई के दर्शकों का प्यार देखते हुए बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा की,

“वह चेन्नई के भगवान है और आने वाले कुछ सालों में चेन्नई में फैंस उनका मंदिर बना सकते है। वह ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने भारत को दो बार विश्व कप और चेन्नई को आईपीएल खिताब जिताए है।”

यह भी पढ़ें : श्रीलंका दौरे के लिए BCCI भेजेगी C टीम, श्रेयस होंगे कप्तान, तो अभिषेक-रियान समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू

IPL 2024 में किया है शानदार प्रदर्शन

Ms Dhoni
Ms Dhoni

भारतीय दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है। इन्होंने आईपीएल 2024 में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है,अगर हम आईपीएल 2024 में एमएस धोनी के आंकड़ों पर नजर डालें तो  इन्होंने 13 मैचों में 68 की औसत से 226 की स्ट्राइक रेट के साथ 136 रन बनाए है। इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर 37 रन नाबाद रहा है,जिसे इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध बनाया था। वहीं विकेटकीपिंग में भी इन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें ; बदतमीजी पर उतरे हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा को ड्रेसिंग रूम में मारने को हुए उतारू! भड़के खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट से की शिकायत